पटना .
वैशाली जिले की एक महिला ने राजीव नगर में स्थित एक संगीत कला महाविद्यालय के संचालक पर जबरन गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला के बयान पर संचालक के खिलाफ राजीव नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. महिला का यह भी आरोप है कि वह जब संगीत महाविद्यालय में छात्रा थी तो संचालक ने खाने के सामान में नशीली दवा मिला कर शारीरिक संबंध भी बनाया था. इधर, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपों के बाबत जांच शुरू कर दी है. महिला ने पुलिस को दिये गये लिखित शिकायत में बताया है कि वह अपने किसी काम से पटना आयी थी और अपने आशियाना नगर स्थित एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. इसी दौरान संचालक पहुंचा और उसने जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. लेकिन हो-हल्ला करने पर वह भाग गया. साथ ही पुलिस को यह भी बताया है कि वह जब महाविद्यालय में छात्रा थी तो संचालक ने उसे खाने के सामान में नशील पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया और शारीरिक संबंध बनाया था. साथ ही उसका चेक बुक भी हस्ताक्षर कर रखवा लिया था और 27 लाख का चेक बाउंस करवा चुका है. वह पहले भी कई बार फोन कर चुका है और उसके पास आने का दबाव बनाता रहा है. पुलिस इस मामले में तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. और मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

