Advertisement
बिहार : डॉक्टरों की बहाली करने पर विचार करेगी सरकार : मंगल पांडेय
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में फिजियोथेरेपी काउंसिल बनाया जाये, इसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार करेगी. साथ ही अधिक से अधिक फिजियोथेरेपी डॉक्टरों की बहाली हो, इसके लिए भी सरकार विचार कर रही है. उन्होंने ये बात ऑल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18वें फिजीकॉन सम्मेलन 2018 के […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में फिजियोथेरेपी काउंसिल बनाया जाये, इसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार करेगी. साथ ही अधिक से अधिक फिजियोथेरेपी डॉक्टरों की बहाली हो, इसके लिए भी सरकार विचार कर रही है.
उन्होंने ये बात ऑल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18वें फिजीकॉन सम्मेलन 2018 के दूसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए कही. दूसरे दिन सम्मेलन का उद्घाटन मंगल पांडे, एमएलसी डॉ रणवीर नंदन, डॉ सीपी ठाकुर, एसोसिएशन के सचिव डॉ जेपीएस बादल व चेयरमेन डॉ एके सोनी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी रणवीर नंदन ने कहा कि आज फिजियोथेरेपी चिकित्सा का बहुत अधिक महत्व रहा है. सम्मेलन में बिहार फीजीकॉन ब्रांड एंबेसडर नीतू खोसला भी रहीं.
इन डॉक्टरों को बेस्ट फिजियो थेरेपी का अवार्ड : 18वें फिजीकॉन सम्मेलन के मौके पर बिहार में चिकित्सा जगत में बेहतरीन कार्य करने और नयी तकनीक का खोज करने को लेकर डॉ जेपीएस बादल, डॉ एके सोनी, डॉ रवि प्रकाश को बिहार के बेस्ट फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर का अवार्ड दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement