पटना : भाजपा के अनुरोध के बाद जदयू ने विधानसभा उपचुनाव में जहानाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि जहानाबाद में अभिराम शर्मा जदयू के प्रत्याशी होंगे. अपने आवास पर आयोजित संक्षिप्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह की उपस्थिति में बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से जहानाबाद सीट पर जदयू भाजपा के अाग्रह को देखते हुए शनिवार को जदयू की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि गठबंधन के तहत पार्टी उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी.
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि सभी लोग इस उपचुनाव में एक साथ दिखायी देंगे. उन्होंने कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी साथ रहेंगे. चुनाव लड़नेवाले की इच्छा भी होती है कि उसके साथ सभी सहयोगी साथ रहे. इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता सह विधान पर्षद नीरज कुमार, प्रवक्ता डॉ अजय आलोक के अलावा नवीन आर्या व अनिल कुमार मौजूद थे. मालूम हो कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जदयू से जहानाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की अपील की थी, जिसके बाद जदयू ने यहां से उम्मीदवार देने का फैसला किया है. इससे पहले इस सीट पर एनडीए के अंदर हम (सेक्यूलर) और रालोसपा ने भी अपनी-अपनी दावेदारी जतायी थी.
2010 में अभिराम शर्मा जीते थे जदयू के टिकट पर : अभिराम शर्मा 2010 में जदयू के टिकट पर जहानाबाद से विधायक बने थे. 2015 में महागठबंधन में शामिल जदयू ने यह सीट राजद के लिए छोड़ दी थी, जबकि एनडीए में यह सीट रालोसपा को मिली थी. तब राजद के मुंद्रिका सिंह यादव रालोसपा के प्रवीण कुमार को 30,321 वोटों से हरा कर विधायक निर्वाचित हुए थे. मुंद्रिका को 76,458 और प्रवीण को 46,137 वोट मिले थे. मुंद्रिका के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर राजद ने उनके बेटे सुदय यादव को टिकट दिया है.
2010 में अभिराम जीते थे जदयू के टिकट पर
अभिराम शर्मा 2010 में जदयू के टिकट पर जहानाबाद से विधायक बने थे. 2015 में महागठबंधन में शामिल जदयू ने यह सीट राजद के लिए छोड़ दी थी, जबकि एनडीए में यह सीट रालोसपा को मिली थी. तब राजद के मुंद्रिका सिंह यादव रालोसपा के प्रवीण कुमार को 30,321 वोटों से हरा कर विधायक निर्वाचित हुए थे. मुंद्रिका के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर राजद ने उनके बेटे सुदय यादव को टिकट दिया है.