पटना : बिहार के सबसे प्रतिष्ठित विवि पटना विवि में छात्र संघ के चुनाव के लिए हो रही वोटिंग की रफ्तार दो बजने के बाद थम गयी है. मतगणना दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगी और रिजल्ट शाम सात बजे से आने शुरू हो जायेंगे. इधर, सूचना मिली है कि पटना लॉ कॉलेज में पुलिस ने चार फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके आई कार्ड को भी जब्त कर लिया है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. किसी तरह की कोई वारदात न हो, इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह चुनाव से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया, ताकि पीयू की व्यवस्था में सुधार हो सके और हमारे हक की आवाज उठे.
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और धीरे-धीरे अपनी रफ्तार में आया. सुबह में काफी कम संख्या में वोट डालने के लिए स्टूडेंट्स पहुंचे, उसके बाद धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ने लगी. चुनाव के 150 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज रात तक हो जायेगा. चुनाव में पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध दस कॉलेजों के 19,870 विद्यार्थी मतदान कर रहे हैं. इसके लिए राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में 46 बूथ बनाये गयेथे. चुनाव को लेकर चीफ इलेक्शन अधिकारी प्रो. पी के पोद्दार ने बताया कि काउंसलर पद के प्रत्याशियों की मतगणना देर शाम तक पूरी कर ली जायेगी.वहीं बाकी सेंट्रल पैनल की मतगणना आधी रात तक चलने की संभावना जतायी जा रही है.
दूसरी ओर विवि के कुलपति प्रो. रासबिहारी प्र. सिंह ने मीडिया को बताया कि मतदान और मतगणना से संबंधित जितनी भी तैयारी है, वह पहले ही पूरी कर ली गयी हैं. अब बस इंतजार है गिनती का. रिजल्ट के समय भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गौरतलब हो कि काफी दिनों बाद विवि में छात्रसंघ चुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
किसके सिर सजेगा पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का ताज, फैसला आज, बूथों के पास धारा 144 लागू