22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष अनुपस्थित रहे अधिकारी तो होगी कार्रवाई :नीतीश कुमार

समीक्षा बैठक. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी चेतावनी जिलाधिकारियों को प्रखंड व अनुमंडल का दौरा करने और शनिवार को दारोगा-सीओ को बैठक करने का आदेश पटना : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के सामने उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है. शुक्रवार को […]

समीक्षा बैठक. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी चेतावनी
जिलाधिकारियों को प्रखंड व अनुमंडल का दौरा करने और शनिवार को दारोगा-सीओ को बैठक करने का आदेश
पटना : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के सामने उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है.
शुक्रवार को सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सारण, गोपालगंज व सीवान जिले की समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को समय सीमा के अंदर लोक शिकायत निवारण अधिनियम के शिकायतों के निष्पादन कराने का निर्देश दिया.
साथ ही सभी डीएम को प्रखंड और अनुमंडल का दौरा करने को कहा है और शनिवार को दारोगा व सीओ की नियमित बैठक करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें भूमि संबंधित विवाद को लेकर आती हैं. इसका निबटारा स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है. समीक्षा बैठक में सारण, गोपालगंज एवं सीवान जिले में सात निश्चय व अन्य विकासात्मक कामों की जिला वार स्थिति व उनमें आ रही कठिनाइयों को दूर करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
बैठक में सात निश्चय योजना में युवाओं के लिए चल रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता पाने वाले युवाओं में रोजगार की स्थिति, कौशल विकास कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में हर घर बिजली का कनेक्शन, हर घर तक पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता पर भी चर्चा की गयी. जिलों में धान उत्पादन व अब तक की गयी धान अधिप्राप्ति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी. वहीं, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सासामूसा चीनी मिल को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मिल मालिक और मजदूरों की आपसी सहमति व बातचीत से इस मिल को फिर से चालू कराया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आ रही समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिये. बैठक में सारण, गोपालगंज व सीवान जिला के विधायक, विधान पार्षदगण, सारण मेयर, तीनों जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि, सड़क निर्माण, पुल–पुलियों का निर्माण, सिंचाई, कृषि जैसे अन्य कई क्षेत्रें से जुड़ी समस्याएं और शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखी गयीं. सीएम ने उनके समाधान के निर्देश दिये.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, विधायक विजय शंकर दूबे, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक रामानुज प्रसाद, विधायक चंद्रिका राय, विधायक हरिशंकर यादव, विधायक कविता सिंह, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, विधायक मो नेमुतुल्लाह, विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय सहित कई विधायक व विधान पार्षद और पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें