28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से मुलाकात के बाद अन्नपूर्णा व भोला की जेल प्रशासन से गुहार, कहा- जननेता हैं लालू, आम कैदी जैसा न करें व्यवहार

पटना : झारखंड की राजधानी स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से सोमवार को राजद नेताओं ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद राजद नेताओं अन्नपूर्णा देवी और भोला प्रसाद जेल प्रशासन से आम कैदी जैसा व्यवहार नहीं किये जाने की गुजारिश की. मीडिया से बातचीत में भोला प्रसाद ने कहा […]

पटना : झारखंड की राजधानी स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से सोमवार को राजद नेताओं ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद राजद नेताओं अन्नपूर्णा देवी और भोला प्रसाद जेल प्रशासन से आम कैदी जैसा व्यवहार नहीं किये जाने की गुजारिश की. मीडिया से बातचीत में भोला प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव आम कैदी नहीं हैं. वह जननेता हैं. उनके साथ आम कैदी का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. वहीं, अन्नपूर्णा देवी ने भी सोमवार को मुलाकात के बाद बताया कि लालू प्रसाद की सेहत ठीक है. उन्होंने बाहर से मंगाया खाना खाने से इनकार किया है. साथ ही कहा कि लालू जी जेल का ही खाना खाएंगे.

मालूम हो कि बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल मैन्युअल के मुताबिक एक सप्ताह में मात्र तीन लोगों से मुलाकात करने की अनुमति दी है. जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लालू प्रसाद यादव से साप्ताहिक कार्यदिवस में सुबह आठ बजे से 12 बजे के बीच ही मुलाकात की जा सकती है. मुलाकात का समय भी अन्य कैदियों की तरह ही 10-15 मिनट का ही होगा. मुलाकातियों को अपनी पहचान के साथ पर्ची देनी होगी. यह पर्ची लालू प्रसाद यादव को भेजी जायेगी. इन पर्चियों में से लालू प्रसाद जिन लोगों से मिलना पसंद करेंगे, सिर्फ उन्हें ही मुलाकात के लिए भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर, लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहुंचने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए बिरसा मुंडा जेल के बाद सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी के मुताबिक जेल में लालू प्रसाद यादव को अखबार और टेलीविजन की सुविधा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें