पटना . जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 काे लेकर रविवार को अभियान समिति की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 110 पार्टी नेताओं को अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है. रंजीत झा और ओम प्रकाश सेतु सदस्य बने हैं. इससे पहले जदयू ने गुरुवार को 91 नेताओं की अभियान समिति का गठन किया था. इस तरह जदयू ने अभियान समिति में अध्यक्ष, संयोजक और सह संयोजक सहित 201 सदस्य रखे गये हैं. इस समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर को दी गयी है. साथ ही समिति के संयोजक की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को दी गयी है. सह संयोजक की जिम्मेदारी डॉ रंजू गीता को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

