संवाददाता,पटना : राजापुर पुल के पास दुजरा में जिला परिषद की जमीन पर अवैध रूप से बने स्ट्रक्चर पर बुधवार को भी बुलडोजर चला. इस दौरान शहीद जुब्बा सहनी के नाम पर बने स्मृति भवन के सभा कक्ष सहित दुकानों के अलावा 11 अन्य दुकानें तोड़ी गयीं. दुजरा में जुब्बा सहनी स्मृति भवन में सभा कक्ष सहित दुकानें संचालित हो रही थीं. वार्ड संख्या 24 में जिला परिषद की जमीन पर वर्ष 2000 में यह भवन बनाया गया. तत्कालीन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की विकास निधि से यह बना था. स्थानीय लोगों ने बताया कि भवन बनने के बाद उसका नामकरण अमर शहीद जुब्बा सहनी के नाम पर किया गया. जिला परिषद की जमीन की मापी में यह अतिक्रमण वाले हिस्से में पाया गया.
सामुदायिक भवन बचाने को मंत्री से गुहार
जुब्बा सहनी स्मृति भवन के अगले हिस्से के टूटने को लेकर स्थानीय लोगों में परेशानी है. लोगों ने बताया कि इसमें गरीब लोगों की बच्चे-बच्चियों की शादी से लेकर अन्य समारोह कम खर्च में आयोजित हो जाते हैं. यह भवन नहीं टूटे, इसके लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिल कर हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है.
पाटलिपुत्र खेल परिसर के आसपास से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. पाटलिपुत्र खेल परिसर की चारों तरफ अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इसके अलावा जगनपुरा प्राथमिक स्कूल के पास मेन रोड से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की कार्रवाई के दौरान 1200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है