14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर बढ़ेगा संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का मानदेय, जानें कितना बढ़ेगा वेतन

पटना : संविदा पर तैनात डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में राज्य सरकार 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. साथ ही इनके एचआर नियमावली में संशोधन करते हुए उसे और अनुकूल बनाया जायेगा. मानदेय में बढ़ोतरी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे मंजूरी के लिए […]

पटना : संविदा पर तैनात डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में राज्य सरकार 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. साथ ही इनके एचआर नियमावली में संशोधन करते हुए उसे और अनुकूल बनाया जायेगा. मानदेय में बढ़ोतरी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेजा जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में ही इसका लाभ मिल सकता है. मानदेय वृद्धि में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को आधार बनाया जायेगा.

नया मानदेय लागू होने से संविदा पर तैनात डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में 1500 से 5000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि मानदेय में बढ़ोतरी होने से खाली पदों को भी भरा जा सकेगा. अभी कम मानदेय रहने के कारण लोगों का आकर्षण कम है. संविदा के सभी रक्ति पदों को नहीं भरा जा सका है. विभाग ने जनवरी में ही निर्णय लिया था कि जब तक इन पदों पर नियमित बहाली नहीं हो जाती है, तब तक संविदा पर बहाली होगी, ताकि अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों का काम बाधित न हो.

मौजूदा मानदेय

पद वर्तमान मानदेय

विशेषज्ञ डॉक्टर 48 हजार

सामान्य व दंत चिकित्सक 44 हजार

परिचारिका श्रेणी ए 32500

आरएसओ 31500

प्रयोगशाला प्रावैधिक 18500

एक्सरे टेक्नीशियन 18500

वरीय रेडियोग्राफर 18500

डायलिसिस टेक्नीशियन 18500

ईसीजी टेक्नीशियन 18500

ईएमजी टेक्नीशियन 18500

एनसीवी टेक्नीशियन 18500

इको टेक्नीशियन 18500

टीएमटी टेक्नीशियन 18500

होल्टर टेक्नीशियन 18500

रेडियो थेरॉपी टेक्नीशियन 18500

फार्मासस्टि 17500

शल्य कक्ष सहायक 17500

एएनएम 17500

बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता 16500

एक्सरे मैकेनिक 16500

परिधापक 14500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें