पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को सलाह देते हुए लिखा है, नीतीश कुमार भागवत गीता लेकर वृंदावन चले जाएं. सारा इंतजामवो कर देंगे.
#Patna पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने दी CM नीतीश कुमार को सलाह-"भागवत गीता लेकर वृंदावन चले जाएं नीतीश…सारा इंतजाम मै कर दूंगा" pic.twitter.com/UxAObH59FW
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 10, 2017
मालूम हो कि जिस तरीके से नीतीश कुमार नेकरीब चार महीने पहले महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ मिलकर नयी सरकार बनानेका फैसला लिया, उसको लेकर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवऔर उनके परिवार के सदस्य नीतीशकुमारऔर भाजपा पर लगातार हमलावरहै.इसी कड़ी मेंलालूप्रसाद के दोनों पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी भी सोशल मीडिया के साथही अनेक मंचों में नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे है.
ये भी पढ़ें… बिहार-गुजरात में लागू हो सकती है शराबबंदी, तो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं : नीतीश कुमार