28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार होली क्रॉस स्कूल यौन शोषण मामला :शिक्षा विभाग ने की 3 घंटे पड़ताल, खंगाला CCTV फुटेज, जानें क्‍या मिला

शिक्षकों व कर्मियों से भी की पूछताछ पटना/दानापुर : दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की चार सदस्यीय टीम ने लेखा नगर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल की जांच की. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में गयी इस टीम में पटना के जिला […]

शिक्षकों व कर्मियों से भी की पूछताछ
पटना/दानापुर : दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की चार सदस्यीय टीम ने लेखा नगर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल की जांच की. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में गयी इस टीम में पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना केशव प्रसाद व जिला कार्यक्रम जांच पदाधिकारी स्मिता भारती शामिल थी. टीम के सदस्यों ने करीब तीन घंटे तक जांच-पड़ताल की.
वहीं दूसरी ओर, पीड़िता का कोर्ट में दर्ज कराये गये बयान को सील बंद कर पास्को की विशेष अदालत में भेजा दिया गया है. इस बयान में पीड़िता ने दोहराया कि सफाईकर्मी ने उसका हाथ पकड़ कर जबरन बाथरूम ले गया था.
सुबह साढ़े नौ बजे ही पहुंच गयी टीम, जब्त किया डीवीआर : टीम सदस्यों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूल में पहुंच कर स्कूल के प्राचार्य बीके ठाकुर व क्लास टीचर मधु कुमारी समेत अन्य शिक्षक व कर्मियों को एक-एक कर बुलाकर घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की. साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल देखा गया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त कर लिया गया.
जांच टीम के दो सदस्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केशव प्रसाद व जिला कार्यक्रम जांच पदाधिकारी स्मिता भारती स्कूल से करीब पौने ग्यारह बजे स्कूल से चले गये.
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व डीईओ ने स्कूल के प्राचार्य बीके ठाकुर समेत अन्य कर्मियों के साथ स्कूल के बाथरूम, क्लास रूम व स्कूल परिसर समेत खेल मैदान का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल किया गया. साथ ही स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में विस्तृत जानकारी लिये. श्री कुमार ने स्कूल परिसर में बाहरी व्यक्ति को देख कर उससे पूछताछ किया तो प्राचार्य श्री ठाकुर के पुत्र मयंक ने बताया कि मेरे चचेरा भाई है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पास सौंपा जायेगा.
सफाईकर्मी पीड़िता का हाथ पकड़ कर बाथरूम ले गया
कोर्ट में दिये अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूल परिसर स्थित शौचालय में टॉयलेट करने के लिए गयी थी. जब टॉयलेट से बाहर निकली तो स्कूल के सफाईकर्मी रामजी प्रसाद ने मेरा हाथ पकड़ लिया व कहा कि मेरे साथ बाथरूम में चलो और जबरन मुझे पकड़ कर बाथरूम में ले गया.
वहां पर ले जाकर मेरे स्कूल ड्रेस को जबरदस्ती खोल दिया. इसके बाद सफाईकर्मी ने गंदी हरकत करने लगा. इस पर मैंने विरोध किया, तो मुझे आंख दिखा कर धमकाने लगा. किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपने क्लास रूम में पहुंची और अपनी सहेली को घटना की पूरी बात बतायी. सहेली ने क्लास टीचर मधु कुमारी को इस घटना की पूरी जानकारी दी. टीचर मधु ने इस घटना की पूरी जानकारी प्राचार्य को दी. प्राचार्य ने सफाईकर्मी रामजी प्रसाद को क्लास में बुला कर कड़ी फटकार लगायी.
होली क्रॉस स्कूल पहुंची सीबीएसई की जांच टीम
दूसरी क्लास की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास मामले में शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की जांच टीम दानापुर के होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल पहुंची. प्राचार्य समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछताछ की. सुरक्षा इंतजाम का भी जायजा लिया.
घटना से जुड़ी सारी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद -संचालक
होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक बीके ठाकुर ने कहा है कि स्कूल में पिछले दिनों जो घटना से संबंधित सारी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद है. एक विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी स्वीपर रामजी से पूछताछ की. उसके बाद पीड़िता के परिजनों और फिर स्थानीय थाना व एसएसपी को सूचना दी.
अभिभावकों का प्रदर्शन
दानापुर. होली क्रॉस इंटरनेशनलस्कूल से शुक्रवार को दोपहर में जांच टीम के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार की गाड़ी स्कूल गेट के बाहर निकलते ही अभिभावकों व राजद नेता राज किशोर यादव ने जांच के बारे में जानकारी लेनी चाही. चालक ने बिना रुके इनके बीच से गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. इसको लेकर राजद कार्यकर्ता व अभिभावक आक्रोशित होकर स्कूल के गेट के बाहर स्कूल प्रशासन व सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे.
पौने पांच बजे तक डटे रहे डीईओ
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पुलिस पदाधिकारी से पूछताछ कर व कई निर्देश देकर चले गये, जबकि डीईओ करीब पौने पांच बजे तक स्कूल में रहकर जांच पड़ताल करते रहे. इनके साथ प्रखंड शिक्षा कार्यलय के प्रखंड सांधनसेवी गजेंद्र प्रसाद मौजूद थे. अधिकारियों ने पाया कि विद्यालय में शौचालय का इंतजाम तो सही है, लेकिन कर्मचारियों के नियोजन में स्कूल के स्तर पर लापरवाही बरती गयी है. यही वजह है कि विकृत मानसिकता वाले द्वारा इस घटना काे अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें