19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईडी की कार्रवाई के बाद फिर गरमायी बिहार की राजनीति, जानें किसने कहा, ””लालू की संपत्ति अटैच करने में थक जायेगी आईटी व ईडी””

ईडी द्वारा संपत्ति अटैच करने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके परिवार को यह उम्मीद थी. वहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस कार्रवाई को उचित बताया है. राजद चार्जशीट दायर हो तो जवाब दूंगा : तेजस्वी पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के लारा प्रोजेक्ट की पटना […]

ईडी द्वारा संपत्ति अटैच करने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके परिवार को यह उम्मीद थी. वहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस कार्रवाई को उचित बताया है.
राजद
चार्जशीट दायर हो तो जवाब दूंगा : तेजस्वी
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के लारा प्रोजेक्ट की पटना स्थित तीन एकड़ जमीन ईडी द्वारा अटैच करने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि उनके परिवार को उम्मीद थी कि उनकी संपत्ति को अटैच किया जा सकता है. पर अब तक चार्जशीट नहीं हुई. एफआईआर सीबीआई ने की थी. चार्जशीट नहीं की है. ईडी ने उनकी संपत्ति को अटैच किया है तो कर ले. अब तो ईडी और इनकमटैक्स आपस में लड़ेंगे कि किनका अटैचमेंट सही है.
जब कोर्ट में मामला आयेगा तब इस पर बहस होगी. इस मामले में तो कुछ साबूत ही नहीं है. अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि ईडी द्वारा सामान्य प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गयी है. लेकिन यह बात समझ में नहीं आ रही है कि वह जब खुद दो बार ईडी के पास गये, उनकी मां राबड़ी देवी उपस्थित हुईं. मेरा परिवार ईडी को पूरा सहयोग कर रहा है. उनके जो भी सवाल हैं, उसका जवाब दिया गया. फिर ईडी किसके दबाव में आकर काम कर रही है. केंद्र द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा हे.
न सिर्फ उनके परिवार बल्कि जितने भी विरोधी दल के नेता हैं, उनके खिलाफ सेंट्रल एजेंसिया कार्रवाई कर हैं. जयशाह की कंपनी को 16 हजार गुना मुनाफा होता है और उसको लेकर सवाल उठाये जाते हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं होती. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह किया गया है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सच की जीत होती है. आखिर 150 दिनों हो गयी चार्जशीट क्यों नहीं की जा रही है. चार्जशीट बनाने का प्रयास किया जा रहा है, पर इनको कुछ मिल नहीं रहा है. इनके पास एक भी साबूत नहीं है. बताएं कि क्राइम आॅफ मनी क्या है. यह पैसा कहां से आया है, क्या हुआ है. रेलवे के टेंडर में घोटाला हुआ भी है कि नहीं, इस पर बात चल रही है.
रेल मंत्रालय का आईआरसीटीसी से कोई लेना-देना नहीं रहता है. वह चाहते हैं कि जल्द चार्जशीट हो जाये. चार्जशीट होने के बाद उनके जितने भी आरोप हैं उसका पब्लिक डोमन में आकर एक-एक करके जवाब देंगे. जो सच्चाई है वह सामने लायेंगे. सुशील मोदी की इतनी कंपनियां हैं, संपत्ति है. रेखा मोदी और जयशाह पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
रालोसपा
कानून सम्मत हो रही कार्रवाई : उपेंद्र
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ कानून सम्मत कार्रवाई हो रही है.
जांच एजेंसियों पर दबाव को लेकर वे भ्रम में हैं. ईडी अपना काम कर रहा है. सबूत मिला है तभी तो वह कार्रवाई कर रही है. एजेंसियों पर किसी का दबाव नहीं है. रालोसपा की राज्य परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गांवों के लोगों को शिक्षा के अधिकार कानून से अवगत करायेगी. 30 जनवरी को रालोसपा हर पंचायत के कम से कम एक स्कूल के पास मानव कतार लगायेगी. इसमें अभिभावक व पार्टी के लोग शामिल होंगे. बच्चे व शिक्षकों को इससे अलग रखा गया है.
भाजपा
लालू ने बनायी अकूत संपत्ति : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार की बिगेस्ट मॉल ऑफ बिहार की जमीन कुर्क करने को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि ईडी की पहली कार्रवाई से साफ हो गया है कि लालू एंड कंपनी ने पद पर रहते हुए न सिर्फ अकूत संपत्ति बनायी, बल्कि नियम कानून को भी ताक पर रखा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वाकिफ हो गयी कि क्यों आखिर लालू परिवार जांच एजेंसियों से कन्नी काट रहे थे.
जदयू
लालू प्रसाद की संपत्ति अटैच करने में थक जायेगी आईटी व ईडी
विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की संपत्ति अटैच किये जाने पर जदयू के प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा है कि लालू प्रसाद के परिवार की संपत्ति अटैच करने में आयकर और ईडी थक जायेगी. इसके बाद भी उनकी संपत्ति समाप्त नहीं होगी. लालू प्रसाद के पास से कितने का खजाना निकलेगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है. उन्होंने कहा की गरीबों का नाम लेनेवाले सभी गरीब लालू प्रसाद जैसा हो जाएं तो बिहार की गरीबी ही दूर हो जायेगी.
राजद प्रमुख के परिवार ने गरीब के नाम पर पूरी संपत्ति अर्जित की है. वेटनरी काॅलेज के क्वाटर में रहने वाले लालू प्रसाद के पास अब कितने की संपत्ति है यह उनके परिवार के लोगों को भी जानकारी नहीं है. गरीबों के नाम पर उन्होंने अपना खजाना भरने का काम किया है. इस तरह बिहार के सबसे बड़े गरीब लालू प्रसाद काे वह नमन करेंगे.
राजद प्रमुख को बताना चाहिए कि इस तरह की गरीबी जिसके कारण आयकर और ईडी को छापेमारी करनी पड़ रही है, उसको कैसे बढ़ाया जा सकता है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अब लालू प्रसाद के परिवार की अवैध संपत्ति का परत दर परत खुलासा होने लगा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel