संवाददाता, पटना
राजस्व महाअभियान के तहत लगे शिविरों में डिजिटल कामकाज की जिम्मेदारी गुरुवार से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के करीब 10 हजार 936 कंप्यूटर ऑपरेटर संभाल लेंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद विभाग के स्तर पर संविदा कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाकर अभियान को सफल बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि प्रत्येक शिविर में चार कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे. एक अंचल में अधिकतम 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था की जा सकेगी.
977 संविदाकर्मी लौटे
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महा-अभियान में अब तक रैयतों से करीब एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये हैं. वहीं विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई के बाद 977 संविदाकर्मियों ने हड़ताल छोड़कर अपने–अपने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पास योगदान दे
दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

