10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के ट्वीट ने बढ़ायी राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी, राहुल गांधी के साथ लंच की तस्वीरें ट्वीट कीं

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच लंच पर मिले. दोनों नेताओं का लंच पर मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गयी है. दोनों नेता दक्षिण […]

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच लंच पर मिले. दोनों नेताओं का लंच पर मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गयी है. दोनों नेता दक्षिण दिल्ली के एक रेस्‍टोरेंट में दोपहर के भोजन पर मिले. अनौपचारिक मुलाकात के बावजूद दोनों नेताओं के बीच हुई इस लंच को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.तेजस्वी ने लिखा है कि ‘मुझे शानदार लंच पर ले जाने के लिए राहुल गांधी का बहुत धन्यवाद. मैं राहुल गांधी का कृतज्ञ और आभारी हूं. अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालते हुए लंच पर ले जाने के लिए आपका फिर से धन्यवाद.’

पहले भी तेजस्वी का पक्ष ले चुके हैं राहुल गांधी

इस बाबत कांग्रेस नेताओं ने भी कहा है कि राहुल गांधी इससे पहले भी राहुल गांधी तेजस्वी यादव को जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे चुके हैं. इसके अलावा तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जब महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे, उससमय भी राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए इस्तीफा देने का दबाव देने से इनकार कर दिया था.

तेजस्वी ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर बांधे थे राहुल गांधी की तारीफों के पुल

एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने बिना नाम लिये लिखा था कि ‘पप्पू’ जहां एक ओर लोकप्रियता में ऊपर जा रहे हैं, वहीं ‘गप्पू’ नीचे आ रहे हैं. मालूम हो कि गुजरात चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने ‘पप्पू’ से राहुल गांधी और ‘गप्पू’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए ट्वीट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें