पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जदयू की ओर से राजनीतिक सलाह जारी की गयी है. लालू को सलाह जारी करते हुए जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि आदरणीय लालू प्रसाद जी को दिवास्वप्न देखने की आदत है.नीरज ने कहाहैकि आपके काम का स्थान तो जेल आरक्षित हो चुका है जेल, सरकार आप कहां बना पाइएगा?
नीरजकुमार ने लालू के उस बयान किनिंदाकी है, जिसमेंलालू ने चौथीपास को सिपाही बनाने की बात कही है. नीरज ने कहा है कि आज के पुलिस बल में जब वैज्ञानिक अनुसंधान का दौर है, पुलिस बल की न्यूनतम मानक और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया जाना आवश्यक है. जिससे नये तकनीक के अनुरूप वो अपने आप को जोड़ सकें.
नीरज ने कहा है कि लालू के जमाने में में118 नरसंहार हुआ है, इसलिए पुलिसिंग से तो आपको कोई लेना-देना नहीं है. विधायकी हो जाये लिख लोढ़ा लिख पत्थर. मुर्ख बने विधायक, मुख्यमंत्री और कानून बनाने वाला. मैट्रिक पास न करने वाला बने विपक्ष का नेता, स्नातक का परीक्षा पास न करने वाला बने स्वास्थ्य मंत्री, अद्भूत नजारा है. नीरज ने कहा है कि अगर पुलिस की बहाली के लिए अगर न्यूनतम मानक तय हुआ है, तो वह भी नागवार गुजर रहा है. विधायिका में कानून बनाने की शक्ति है. कानून बनाने वाला मुर्ख हो, कहीं कोई परेशानी नहीं है और सिपाही बहाली में चौथा पास हो, क्यूं? अगर आप का तर्क ही मान लिया जाये लालू जी तो कानून बनाने वाला निरक्षर रहे और कानून का अनुपालन कराने वाला चौथा पास रहे, क्यूं?
यह भी पढ़ें-
LIVE : मैं बिहार के राजभवन से ज्ञान भवन और अब राष्ट्रपति भवन पहुंचा हूं, बिहारीपन मेरी पहचान-राष्ट्रपति