पटना : बिहार में इन दिनों रोहतास में हुए जहरीली शराब कांड की राजनीतिक तपिश चारों ओर दिख रही है. खासकर जदयू की विरोधी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जहरीली शराब कांड के आरोपी और जदयू के नेता राकेश कुमार की नीतीश कुमार के साथ ली गयी सेल्फी को ट्वीटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उधर, मामला सामने आने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि राकेश कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. रोहतास में हुए जहरीली शराब कांड ने बिहार में शराबबंदी कानून पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था. 5 लोगों की मौत ने पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार की लापरवाही को उजागर कर दिया था.
ज़हरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। आरोपी जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है। ठोंको ताली शराबबंदी के नाम पर pic.twitter.com/40KEwlMLwB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2017
अभी यह मसला चल रही रहा है कि सोशल मीडिया में शराब माफिया और जहीरीली शराब कांड के एक आरोपी की तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वायरल हो गयी. खासकर इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा तेजस्वी यादव शेयर कर रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा आरोपी आरा में हुए बहुचर्चित जहरीली शराब कांड का आरोपी राकेश कुमार है, जो मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते दिख रहा है. रोहतास में कांड होने के बाद इस तस्वीर को लेकर चर्चा शुरू हो गयी, बिहार के सीएम नीतीश के साथ आरा के जहरीली शराब कांड के तीस मौतों का गुनाहगार दिखा तो बवाल शुरू हो गया. जिसके बाद जदयू ने राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर इस तस्वीर को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है.
नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है।जदयू के पदाधिकारी ही ज़हरीली शराब का धंधा कर पार्टी फ़ंडिंग करते है। फिर CM “छवि कुमार” उन्हें सेल्फ़ी से नवाजते है। pic.twitter.com/GZ7Iy9NvzJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2017
गौरतलब हो कि पांच साल पहले दिसंबर 2012 में आरा के बहुचर्चित जहरीली शराब कांड के कारण 3 दिनों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मृतकों में दलित महादलित समुदाय के अधिकांश लोग शामिल थे. जहरीली शराब कांड को लेकर आरा जिला के नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और ताबड़तोड़ छापेमारी कर हजारों पांच नकली देशी शराब बरामद किया गया था. जब्त देसी शराब की जांच पटना के फॉरेंसिक लैब में करायी गयी थी. फॉरेंसिक जांच में शराब में मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हुई थी जो कि काफी जानलेवा होती है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. शराब कारोबारी संजय सिंह, राकेश सिंह, मंटू सिंह, पप्पू चौधरी, सनोज यादव, संजय बहादुर, मनोज यादव सरीखे कई लोग इस मामले में चार्ज शीटेड किये गये थे. जहरीली शराब कांड के चार्जशीटेड अभियुक्त राकेश सिंह की तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वायरल हुई तो एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया.
यह भी पढ़ें-
बिहार महादलित विकास मिशन में बड़े घोटाले से जुड़ी 15 बड़ी बातें, जानकर हो जायेंगे हैरान