23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी बोले- नीतीश के राज में 2022 तक बिहार को विकसित हुआ देखना चाहता हूं

03 :40 PM – देश में स्वच्छता बिना सामाजिक सहयोग के नहीं होगी, इसलिए सभी लोग इसके लिए आगे आएं. अंत में उन्होंने भारत माता की जय कहकर संबोधन को समाप्त किया. 03 :38 PM – मेरी गरीब मां बहनों की तबीयत खराब होती है. शौचालय बनाने में कोई लापरवाही न करें. देश के अस्सीप्रतिशत […]

03 :40 PM – देश में स्वच्छता बिना सामाजिक सहयोग के नहीं होगी, इसलिए सभी लोग इसके लिए आगे आएं. अंत में उन्होंने भारत माता की जय कहकर संबोधन को समाप्त किया.

03 :38 PM – मेरी गरीब मां बहनों की तबीयत खराब होती है. शौचालय बनाने में कोई लापरवाही न करें. देश के अस्सीप्रतिशत लोग शौचालय से जुड़े हैं. मैं बिहार वासियों से आग्रह करूंगा कि आप अपने गांव की जिम्मेवारी लीजिए और गांव के खुले में शौच से मुक्त करें. अपने जिले को खुले में शौच से मुक्त करें.

03 : 35 PM – प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ उठाईये, भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर मुफ्त में कनेक्शन देगी. पहले पैसे लेकर बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. तीस हजार मांगे जाते थे. लोग बिजली नहीं लेते थे. अब हिंदुस्तान का कोई भी परिवार 18 वीं शताब्दी में नहीं जियेगा. सभी काम सरकार करेगी. तार और खंभे लगाने का काम सरकार करेगी. यह सरकार की एक विशेषता है और अब तीन साल के बाद हमारी आलोचना करने वालों को इस बात को स्वीकार करना पड़ रहा है. पहले सरकारों की आदत होती थी, चुनाव को देखते हुए योजनाओं की घोषणा करना. हमारी सरकार योजनाओं का साथ-साथ रोड मैप भी तैयार करती है और जी जान से जुटकर संसाधन इक्ट्ठा करती है. देश में तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस का कनेक्शन पहुंच गया है.

03 :25 PM – आज भी कुछ विकृत मानसिकता के लोग विकास को पसंद नहीं करते हैं. वह कहते हैं कि रोड बनाकर क्या होगा. गरीबों को गाड़ी कहां होती है. रोड तो कारवालों के लिए है. रास्ते होते हैं, तो समृद्धि को खींचकर लाते हैं. गंगा हम सबके जीवन से जुड़ा हुआ है. मां गंगा नहीं होती, तो हमारी क्या स्थिति होती. गंगा को बचाना हमारा भावी पीढ़ी को बचाना है. गंगा को बचायेंगे,तो जीवन बचेगा.

03 : 19 PM –आज मुझे मोकामा की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है. नितिन जी डिजाइन दिखा रहे थे. इस प्रकार का ब्रिज पूरे बिहार के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. बेगूसराय को यह ब्रिज पटना से जोड़ेगा. आज मैं उस धरती पर आया हूं. जहां से कुछ दूरी पर शिक्षा का वह केंद्र है, जहां दिनकर जी का बाल्यकाल बिता है. गांव हो, किसान हो, मजदूर हो उसके प्रति भाव जगाने की प्रेरणा दिनकर जी से मिली. अंध श्रद्धा के खिलाफ उन्होंने लिखा था. देवता मिलेंगे खेतों में खलिहानों में.




03 : 15 PM –मैं नीतीश जी और उनकी पूरी टीम का आभारी हूं. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में सहयोग करते हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार बिहार के सपने को पूरा करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. नीतीश जी ने कई विषयों को स्पष्ट किया. मुख्यमंत्री तो हैं, इस क्षेत्र से सांसद रहने के कारण आपकेे प्रति इमोशनल लगाव है. उनके मन में यह होना चाहिए, वह होना चाहिए. मैं उनकी भावना का आदर करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं, कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र सरकार काम करेगी.

03 : 13 PM – प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मोकामा की धरती पर आकर धन्य हो गया हूं. मैं सभी लोगों को दीपावली और छठ की अग्रिम बधाई देता हूं.

02 :53 PM – नीतीश कुमार ने कहा कि गड़करी जी बक्सर को सीधे बनारस से जोड़िये, लोगों को बहुत फायदा होगा.

02 :53 PM –
नीतीश कुमार ने कहा कि आपने गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु के समानांतर पुल बनाने की बात कही है. कोसी और भागलपुर को जोड़ने के लिए, कोसी नदी पर एक और सेतु बनेगा.

02 :50 PM –
नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरा टॉल क्षेत्र है. एक सात हजार हेक्टेयर जमीन है यहां. टॉल क्षेत्र की समस्याएं रहती हैं. यह पूरा का पूरा इलाका, जहां इतनी बड़ी आबादी है. यहां प्रारंभ से ही लोग कितने जागरूक थे. चार महीने पानी भरा रहता है. यहां के लोग पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हैं. मैं गड़करी जी को भी बधाई देता हूं. आपने बिहार की कई परियोजनाओं की चर्चा कर दी है, और मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

02 :50 PM – नीतीश कुमार ने मोकामा के अपने संबोधन में कहा कि मैं सबसे पहले आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अपनी तरफ से, बिहार सरकार और बिहार के लोगों की तरफ से स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आज पटना विवि के शताब्दी समारोह में भी भाग लिया. बिहार संग्रहालय काभीनिरीक्षण किया. अब टॉल क्षेत्र में पधारे हैं. आप जहां आये हैं, वह मेरा संसदीय क्षेत्र रहा है.हमकोपांच बार यहां से चुनकर भेजाहै. यहां के लोगोंका मेरे ऊपरजोएहसानहै,उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता हूं.

02 :40 PM – केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के अलावा किशनगंज में फोर लेन बाइपास, मुंगेर में काम और पटना में रिंग रोड का काम चल रहा है. बख्तियारपुर-मोकामा के फोरलेन का काम शुरू हो गया. तीन हजार करोड़ की लागत से पूर्णिया और खगड़िया के बीच सड़क का 140 किलोमीटर का कार्य चल रहा है. महात्मा गांधी सेतु का काम बहुत जल्द पूरा करेंगे.

02 :25 PM – केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि पीएम ने शपथ लेने के साथ ही नामामि गंगे योजना के बारे में सपना देखा. हमलोग उस काम को जरूर करेंगे. हमने 9 प्रोजेक्ट मंजूर किये हैं. राज्य सरकार के प्रोजेक्ट को भी हम सुधार कर उसे शुरू करेंगे. आज प्रधानमंत्री जी चार प्रोजेक्ट की आधारशिला रख रहे हैं. गड़करी ने सभी परियोजनाओं का नाम लेते हुए कहा कि आज इन प्रोजेक्ट का शुभारंभ होने जा रहा है. बाकी के सात प्रोजेक्ट भी बहुत जल्द शुरू किये जायेंगे. बक्सर में 75 करोड़ की लागत से काम चल रहा है. बेऊर में 226 करोड़ की लागत से सीवरेज सिस्टम प्लांट का काम 2020 का काम पूरा हो जायेगा.

02 :25 PM – केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और बिहार में सुशासन के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जी मैं स्वागत करता हूं.

02 :21 PM – सुशील मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि गंगा पर 6 लेन के पुल का उद्घाटन होने जा रहा है. आज खुशी है कि बिहार और केंद्र में एक ही सरकार है. मुझे खुशी है कि आपने कहा है कि बिहार और पूर्वी भारत अब पीछे नहीं रहेगा.

02 : 19 PM – प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोकाम में भेंट किया गया स्मृति चिह्न, सुशील मोदी कर रहे हैं, सभा को संबोधित.

02 : 13 PM – मोकामा में मंच पर पप्पू यादव, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय और मोकामा सहित बिहार के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद.

02 : 00 PM – मोकामा पहुंचे प्रधानमंत्री, कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी, युवाओं में पीएम के आगमन को लेकर उत्साह, हर हर मोदी का लगा रहे नारा, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के लगातार लगा रहे नारे.

12 : 50 PM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विवि के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहुंचे पटना संग्रहालय. बिहार के गौरवशाली अतीत का कर रहे हैं दर्शन.

12 : 30 PM –पांच साल के अंदर 10 हजार करोड़ रुपया दिया जायेगा. उन्हें फ्रंट पर आकर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. उनके इतिहास और परफार्मेंस को देखा जायेगा.



12 : 29 PM –भारत सरकार ने एक योजना लाई है, देश की दस प्राइवेट विवि, देश की दस पब्लिक विवि. इनको विश्व स्तरीय बनाने के लिए सरकार के नियमों-कानून के चंगुल से मुक्ति देना.

12 : 28 PM –भारत सरकार ने देश के विवि के सामने एक सपना प्रस्तुत किया है. विश्व के टॉप 500 विवि में भारत का कही नामो निशान नहीं है. जिस धरती पर विक्रम शीला, नालंदा, वैभवी ऐसे विवि रहे, जो विश्व को आकर्षित करते थे. क्या यह स्थिति बदलनी चाहिए की नहीं चाहिए. हमें ही तो बदलना चाहिए.



12 : 27 PM –पटना विवि के एलमुनाइ को संस्थान से जोड़िए, विश्व के कई विवि एलमुनाई के जरिये आगे बढ़े हैं.

12 : 26 PM –पहली बार सरकार ने भारतीय प्रबंधन संस्थान को सरकार के कब्जे से बिल्कुल मुक्त कर दिया है. मुझे विश्वास है कि आइआइएम के लोग आगे बेहतर परफार्म करेंगे. संस्थान में सुधार कर दी गयी है.

12 : 25 PM –हमारे देश में आइआइएम और बाकी संस्थानों को लेकर चर्चा होती है, सरकार का संस्थान पर अधिकार रहे नहीं रहे. मैं दो साल तक सुनता रहा.

12 : 24 PM –मैं एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं. हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के कार्यक्रम मंद गति से चल रहे हैं. शिक्षाविदों में मतभेद हैं. हमारी पूरी शिक्षा व्यवस्था में खासकर उच्च शिक्षा व्यवस्था में, जो सुधार चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है.

12 : 23 PM –पटना विवि को निमंत्रण देता हूं, आइए इनोवेशन को बढ़ावा दें. भारत भाग्यवान है कि आज हमारे पास. देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की है. हमारे हिंदुस्तान की जनसंख्या जवान है. देश अपने सपने को क्यों नहीं पूरा कर सकता. नीतीश जी ने एक आग्रह को बड़ी अच्छे तरीके से रखा और आपने तालियां बजाकर स्वागत किया.

12 : 22 PM –नवाचार हर युग के लिए महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

12 : 20 PM –
हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में लर्निंग पर जोर देना होगा: पीएम मोदी

12 : 16 PM –हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में लर्निंग पर जोर देना होगा: पीएम मोदी.

12 : 15 PM –शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खाली और खुला करना लेकिन हमारा जोर हमेशा दिमाग को भरने में रहा: पीएम मोदी.



12 : 14 PM –बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलाना है: पीएम मोदी.

12 : 13 PM -प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उतरोतर विकास कर रहा है. शिक्षा का उद्देश्य है, दिमाग को खाली करना.



12 : 12 PM –हमारी यह पटना नगरी, गंगा जी के तट पर है, जितनी पुरानी गंगा धारा, बिहार उतनी ही पुरानी ज्ञान धारा के विरासत का मालिक है. हिंदुस्तान में जब भी चर्चा होती है, नालंदा और विक्रम शीला को कौन भूल सकता है. जो इतिहास को भूल जाता है, उसकी कोख बांझ रह जाती है. सरस्वती और लक्ष्मी को साथ-साथ लेकर चलना है. मैं समझता हूं, इतना बड़ा सामर्थ्य शायद ही किसी के पास है. एक समय था, जब हम विवि कॉलेजेज में सिखने के लिए जाते थे. वह युग समाप्त हो चुका है. आज विवि जिस तेजी से बदल रहा है, मानव की सोच जिस प्रकार बदल रही है, दायरा बदल रहा है, तकनीकी का प्रवेश जीवन को परिवर्तित कर रहा है. विवि के लिए चुनौती यह है कि पुराना जो सीखकर आये हैं, उसे कैसे भुलाएं.

12 : 07 PM –मैं इसमें अपना सौभाग्य मानता हूं. मैने देखा है, जो पहले प्रधानमंत्री हुए वह मेरे लिए कई अच्छे काम छोड़कर गये हैं. वैसा ही अच्छा काम करने का मुझे सौभाग्य मिला. मैं सबसे पहले इस पवित्र धरती को नमन करता हूं. क्योंकि आज हमारा देश जहां भी है, उसे वहां पहुंचाने में विवि कैंपस का योगदान है. चीन में एक कहावत है कि अगर आप साल भर सोचते हैं तो अनाज बोईए, दस बीस साल का सोचते हैं तो वृक्ष बोईये और अगर आप पीढ़ियों की सोचते हैं, तो मनुष्य बोईये. पटना विवि उसका जीता जागता सबूत है. 100 साल पहले जो बीज बोया गया, इसके भीतर अनेक पीढ़ी मां सरस्वती की साधना करके आगे निकल गयीं. वह देश को भी आगे ले गयीं. यहां पर कुछ राजनेताओं का जिक्र हुआ. उन्होंने देश की सेवा की है. आज अनुभव से कह सकता हूं. हिंदुस्तान का शायद ही कोई राज्य ऐसा सिविल सेवा का नेतृत्व करने वाले पहले पांच लोगों में बिहार के पटना विवि का विद्यार्थी न हो, ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों रोजाना लोगों से बात करता हूं. उसमें सबसे बड़ा अधिकारियों का दल बिहार का होता है.

11 : 59 AM – नीतीश का कांग्रेस पर तंज, आज यहां पटना विवि के पूर्व छात्र डॉ. अशोक चौधरी जी मौजूद हैं, कहीं आपको निकाल न दिया जाये.

11 : 55 AM – पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देकर शिक्षा और बिहार की शिक्षा के साथ पटना को आगे बढ़ाएं. नीतीश ने कहा कि, मोकामा में आज आप बड़ा तोहफा दे रहे हैं. उसकी हमें खुशी है. आपने पटना संग्रहालय देखने की इच्छा जतायी है, इसके लिए मैं प्रसन्नता का इजहार करता हूं.

11 : 45AM -हम सब के लिए गौरव का दिन है. समारोह का आयोजन हुआ है. परम आदरणीय प्रधानमंत्री कार्यक्रम में आये हैं, उनका अभिनंदन करता हूं. पटना विवि के छात्रों का स्वागत करता हूं. इस कॉलेज के बारे में आम लोगों के बारे में चर्चा होती थी कि साइंस कॉलेज एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज. माता-पिता की अभिलाषा होती थी कि बच्चे का साइंस कॉलेज में नामांकन हो जाये.


11 : 46AM –
पटना विवि में पढ़ लें, सबकी उम्मीद होती थी. मेरा साइंस कॉलेज में नामांकन हुआ. बिहार इंजीनियरिंग में नामांकन हुआ. जब इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन हुआ तो सात दिनों तक इच्छा नहीं हुई कि वहां साइंस कॉलेज छोड़कर जाएं.

11 : 47AM –
इतनी शोहरत थी कि देश का7वां विवि. इतना पुराना विवि. इसका कितना नाम हुआ. जब बिहार और बंगाल हुए. उसी समय मांग उठी की पटना में विवि होना चाहिए और 1917 में पटना विवि बना.

11 : 48AM –1917 में ही बापू बिहार आये और चंपारण सत्याग्रह हुआ. खुशी है कि पहली बार पटना विवि के किसी कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री आये हैं. हमें प्रधानमंत्री के आगमन से बहुत खुशी है. आदरणीय पीएम ने इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने सहमति दे दी थी.

11 : 49AM –एक बार आना था नेहरू जी को लेकिन नहीं आये.

11 : 50AM – दिनकर भी यही पढ़े, जेपी भी यही पढ़े. आजाद भारत में अधिकारियों की सूची देखिएगा, आइएएस, आइपीएस, तो पटना विवि से पास किये हुए लोग बड़ी संख्या में लोग हैं.

11 : 44 AM – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन शुरू, सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों का किया अभिनंदन.

11 : 30 AM – उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का संबोधन, कहा-जंगे आजादी में पटना विवि के छात्रों ने लहराया परचम. जिस विवि के समारोह के मंच पर प्रधानमंत्री मौजूद हों, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद हों, उसके गौरवपूर्ण अतीत को लौटाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.

11 : 35 AM – पटना विवि के कुलपति कर रहे हैं छात्र-छात्राओं का संबोधन, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह, मोदी और नीतीश के नारे से गूंजा विवि समारोह स्थल.

11 : 29 AM – पटना विवि की ओर से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया अभिनंदन और स्वागत, शॉल ओढ़ाकर औरस्मृतिचिह्न देकर किया गया स्वागत.

11 : 26 AM – पटना विवि के शताब्दी समारोह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची पीएम मोदी, मंच पर रामविलास पासवान, सभी केंद्रीय मंत्री, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बाकी वरिष्ठ नेता मौजूद.

11 : 17 AM –पटना- पीएम मोदी के कारकेड के साथ सड़क के रास्ते साइंस कॉलेज के लिए निकले, नीतीश कुमार एयरपोर्ट से सभास्थल के लिए हुए रवाना. साथ ही सभी नेता भी सभास्थल के लिए निकले.

11 : 10 AM – मोकामा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह, समारोह स्थल पर जुटने लगी लोगों की भीड़.

11 : 06 AM – पीएम मोदी ने देर तक पकड़े रखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ, हल्के-फुल्के माहौल में मुस्कुराते हुए हुई बातचीत.

11 : 04 AM – नीतीश कुमार और राज्यपाल के साथ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पीएम की गुलाब देकर की आगवानी. पीएम ने की नीतीश कुमार से थोड़ी देर तक बातचीत.

11 : 02 AM – मोकामा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में तीन सौ वीवीआइपी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. 50 विधायक भी इस लिस्ट में शामिल.

10 : 53 AM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पटना विवि. सीएम नीतीश और राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की आगवानी.

10 : 50 AM – केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे पटना विवि के शताब्दी समारोह के मंच पर.

10 : 45 AM – पटना विवि के समारोह में शामिल होने पहुंचे भारी संख्या में पहुंचे पूर्व के छात्र और महिला प्रोफेसर, सभी ने कहा पीएम का पटना विवि में आना सभी के लिए गौरवशाली क्षण.

10 : 41 AM –पटना विवि शताब्दी समारोह के मंच से मात्र चार लोग देंगे भाषण, जिसमें नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अलावा पीयू के कुलपति देंगे भाषण.

10 : 37 AM – पटना एयरपोर्ट पर पीएम की आगवानी के लिए पहुंचे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक.

10 : 36 AM – पटना- शताब्दी वर्ष समारोह में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे.

10 : 34 AM – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी के लिए पहुंचे पटना एयरपोर्ट, पांच मिनट पहले पहुंचे नीतीश कुमार.

10 : 31 AM –पटना- शताब्दी समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मंत्री जय कुमार, भाजपा विधायक नितिन नवीन.

10 : 26 AM – बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया ट्वीट, कहा- पटना विवि ने देश को जय प्रकाश नारायण, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान और रविशंकर प्रसाद जैसे नेताओं को दिया है.

10 : 24 AM – पटना विवि के शताब्दी समारोह स्थल पर 50 सीसीटीवी कैमरे से हो रही है निगरानी. सभी आने वाले मेहमानों की हो रही है चेकिंग.

10 : 23 AM – पटना एयरपोर्ट पर थोड़ी देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बाकी कई नेता वहां पहुंचे, उन्हें दूसरे गेट से दी जा रही है इंट्री, एसपीजी ने पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने कब्जे में की.

10 : 20 AM – प्रधानमंत्री पटना और मोकामा में 4 घंटा 40 मिनट रहेंगे. इस दौरान वह कुल 3700 करोड़ की 8 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मोकामा में स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गयी है. मोकामा से खबर मिल रही है कि लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता है. पूरे मोकामा में जश्न का माहौल है.

10 : 18 AM – पटना कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक अतिथियों के स्वागत के लिये कुलपति को तीन मिनट का वक्त मिला है. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण पांच मिनट का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चार मिनट में अपनी बात रखेंगे.



10 : 15 AM –
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री साइंस कॉलेज परिसर में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेंगे. पीएम के साथ मंच साझा करने के लिये 11 वरिष्ठ नेता उनके साथ रहेंगे. मंच पर जगह पाने वाले संभावित अतिथियों में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, उपेंद्र कुशवाहा, डॉ. सत्यपाल सिंह, कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह शामिल हैं.

10 : 10 AM – जीतन राम मांझा, भोला सिंह और उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान पीएम के साथ मंच पर बैठेंगे. सभी सांसद बैठेंगे मंच पर पीएम के साथ.

10 : 00 AM – पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गयी, नेताओं को दूसरे गेट से दी जा रही है इंट्री.

पटना : अब से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे. पीएम मोदी पटना विवि के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे और मोकामा में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पटना से लेकर मोकाम तक पीएम के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री आज चार जलमल निकासी परियोजनाओं और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 3769 करोड रुपये आयेगी. जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें चार जलमल निकासी परियोजनाओं की लागत 738 करोड़ रुपये और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की लागत 3031 करोड़ रुपये है. इन चार राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 195 किलोमीटर होगी. इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम मोकामा में होगा जहां प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद रहेंगे. चार जल निकासी परियोजनाओं में बेऊर में जलमल शोधन संयंत्र, बेऊर में ही जलमल नेटवर्क के साथ जलमल प्रणाली, करमालीचक में जलमल शोधन संयंत्र तथा सैदपुर में जलमल नेटवर्क निर्माण शामिल है.


यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें