पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से रोजगार का अवसर तलाश रहे परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी है. वह अपनी तैयारी को विराम न दें और लगातार पढ़ाई करते रहें. क्योंकि आने वाले एक महीने के बाद इंटर स्तरीय पदों की परीक्षा दिसंबर तक ले ली जायेगी. आयोग इसके लिए पूरी तैयारी कर चुका है. वैसे छात्रों ने जिन्होंने इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपनी तैयारी को पूर्ण रखें.इस माह पर्व त्योहार खत्म होने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इसी साल फरवरी महीने में हुई इंटर स्तरीय परीक्षा में पर्चा लीक होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.
इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ और फिर उस दौरान आयोग के अध्यक्ष, सचिव से लेकर निचले स्तर के अधिकारी तक की संलिप्तता उजागर हुई थी. करीब 13 हजार पदों के लिए होने वाली इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए सितंबर 2014 में ही आवेदन लिये गये थे. इसमें करीब 18.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें-
CRPF को गया में मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद