36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CRPF को गया में मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

पटना : बिहार के गया और औरंगाबाद जिले के बॉर्डर के पास अर्धसैनिक बलों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट श्री धीरेंद्र वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि छकरबन्धा थाना क्षेत्र के टारचुआ गांव के ढक पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा […]

पटना : बिहार के गया और औरंगाबाद जिले के बॉर्डर के पास अर्धसैनिक बलों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट श्री धीरेंद्र वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि छकरबन्धा थाना क्षेत्र के टारचुआ गांव के ढक पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद छिपा कर रखागया है.जानकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बलों को यह भीइनपुटमिला की इस गोला बारूद से वह सुरक्षा बलों पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं.

उसके बाद कमांडेंट श्री धीरेंद्र वर्मा ने अविलंब सीआरपीएफ छकरबन्धा कैंप के कंपनी कमांडर को निर्देश दिया कि टीम गठित कर छापेमारी की जाये एवं नक्सलियों के द्वारा रखेहुए हथियार एवं गोला बारूद को बरामद किया जाये. उसके बाद छकरबन्धा कैम्प सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर ने टीम गठित कर सीआरपीएफ जवान एवं जिला पुलिस ने गांव टारचुआ के ढ़कपहाड़ी जंगल को घेराबंदी कर छापेमारी की. जिससे नक्सलियों के द्वाराछुपाकररखेगये भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी.

अर्धसैनिक बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद करने के बाद मीडिया को उसके बारे में जानकारी देते हुए बरामद हथियारों का विवरण भी दिया.
विवरणः-
1, 12 बोर का सेमी राइफल सिंगल बैरल 03 पीस.
2, 12 बोर का सेमी राइफल डबल बैरल 03 पीस.
3, 315 राइफल 03 पीस.
4, देशी राइफल 01 पीस.
5, 303 जिंदा कारतूस 04 पीस.
6, 303 खाली खोखा 04 पीस.
7, 7: 62 जिंदा कारतूस 3 पीस.
8, 24 खाली खोखा 2 पीस.
9, VHF 25 Wat 1 पीस.
10, अल्टीमीटर 04 पीस.
11, वैट्री 02 पीस.
13, फ्लैस IED 06 पीस.
14, कैमरा 01पीस.
15, VHF हैंडसेट 03
16, वैट्री चार्जर 01 पीस.
17, इलेक्ट्रॉनिक फ्लैस 01पीस.
18, चाइनाहैंड ग्रेनेड 01पीस.
19, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 01पीस
20, कोटेक्स वायल 10m
21, आर्मी पैट्रन स्वेटर 02पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें