36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह के निधन पर जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पटना : बिहार के प्रसिद्ध समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह के अनिसाबाद के पुलिस कॉलोनी स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि […]

पटना : बिहार के प्रसिद्ध समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह के अनिसाबाद के पुलिस कॉलोनी स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. भोला प्रसाद सिंह राज्य नागरिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि अपने दीर्घायु जीवन में स्व भोला प्रसाद सिंह ने बिहार में समाजवाद और राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था. वे राम मनोहर लोहिया के काफी करीबी थे. उनका समाजवाद व राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्व भोला प्रसाद सिंह के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है और बिहार को खासकर समाजवाद व राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने राजकीय सम्मान के साथ स्व. भोला प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों व प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इस अवसर पर विधान पार्षद रणवीर नंदन सहित अन्य गण मान्य व्यक्तियों ने भी स्व. भोला प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें-

नीतीश भड़के, कहा- मेरे सामने सिद्धांत की बात न करें, समाजवादी वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की तरफ नहीं जाते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें