11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की पार्टी लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकेगी : भाजपा

पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय नेशनिवार को दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद अगले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के आज समापन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद अगले […]

पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय नेशनिवार को दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद अगले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के आज समापन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद अगले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पायेगी.

उल्लेखनीय है कि 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा ने लोजपा, रालोसपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के साथ मिलकर लड़ा था जिसमें भाजपा नीत राजग बिहार की 40 में से 31 पर विजयी रही थी. हाल में राजग में शामिल हुई जदयू ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था. राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन करने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि यह पिछड़ों को अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने की ओर एक बड़ा कदम है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग में क्रीमीलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख तक की. साथ ही पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिये 123वां संविधान संशोधन लाकर साबित किया है कि पिछड़ों की वास्तविक शुभचिंतक भारतीय जनता पार्टी ही है.

नित्यानंद राय ने राजद और कांग्रेस द्वारा बिल का विरोध किये जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह कितने आश्चर्य की बात है इस संविधान के प्रावधानों के आधार पर बने एक संवैधानिक आयोग को संवैधानिक मान्यता ही नहीं थी जिसके लिये कांग्रेस और सामाजिक न्याय की छद्म राजनीति करने वाले लोग दोषी हैं. उन्होंने दावा किया कि दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज की सबसे बड़ी हितैषी भारतीय जनता पार्टी ही है.

राय ने लालू पर सीधा प्रहार करते हुए राय ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, झूठ, पिछड़ों की पीठ में छूरा मारने वाले और केंद्र में मंत्री तथा मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए बेनामी संपत्ति इकठ्ठा करने वाले व्यक्ति आज सत्यमेव जयते ट्विट कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर हताशा और निराशा में दशहरा और मुहर्रम के दौरान प्रदेश में तनाव पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई सामने आयेगी.

बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में जीएसटी की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में अप्रत्यक्ष करों में जीएसटी बहुत बड़ा कर सुधार है, जो पूरे देश में एक राष्ट्रीय बाजार को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है. जीएसटी से एक देश-एक कर संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़े फेरबदल में आरंभिक काल में कुछ समस्याएं आती ही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन समस्याओं के समाधान एवं उन्हें दूर करने हेतु केंद्र की भाजपा सरकार बराबर सक्रिय एवं संवेदनशील है.

सुशील मोदी ने कहा कि कंपोजिट स्कीम के तहत कारोबार की सीमा 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने और खास बात 1.5 करोड़ तक वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों को मासिक रिटर्न की जगह वैट की दर्ज पर त्रिमासिक रिटर्न दाखिल करने का प्रावधान किया गया है जिससे अनुमानित तौर पर 65 फीसदी व्यापारियों को लाभ होगा.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने अपने समापन संबोधन में कार्यसमिति सदस्यों के बीच संगठन को लेकर विस्तृत दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया. उन्होंने मंडल संगठन को और अधिक सक्रिय करने के साथ बूथ स्तर की रचना को शक्ति केंद्र के तौर पर प्रभावी बनाने पर जोर दिया.

सौदान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब-वंचित लोगों के पास पहुंचे. इस आधार पर हम अगर राजनीति की बुनियाद रखना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र से विचार का प्रवाह ऊपर तक पहुंचे. साथ ही ऊपर के निर्णय मतदान केंद्र तक जाये और उसमें गंभीरता और एकरुपता रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि समन्वय, सक्रियता व सहयोग से ही हम अपेक्षित परिणाम हासिल कर सकते हैं.

सौदान ने प्रत्येक बूथ पर 20-20 नये सदस्य बनाने का टास्क दिया और कहा कि कम से कम मंडल स्तर से संगठन के एक व्यक्ति का गांवों में प्रवास हो ताकि शक्ति केंद्रों को और सशक्त किया जा सके. बैठक के दौरान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के भाजपा कोटे से मंत्री, सांसद, विधायक और राज्यभर से आये कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति में भाजपा की भावी राजनीतिक रणनीति को लेकर गहन विचार-मंथन किया गया.

कार्यसमिति दूसरे दिन बिहार की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े राजनीतिक मसलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा प्रस्तुत किये गये राजनीतिक प्रस्ताव को चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. बैठक को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें…शरद यादव गुट की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें