17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : कैसे घर लौटें परदेशी, ट्रेनों में बर्थ फुल, स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं

परेशानी : बिहार आनेवालों की संख्या बढ़ी पटना : दीपावली व छठ पूजा को लेकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चैन्नई, कोटा, इंदौर, पंजाब और सूरत आदि बड़े शहरों से लोगों ने घर आना शुरू कर दिया है. इससे बिहार आने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. नियमित ट्रेनों में बर्थ फुल है. […]

परेशानी : बिहार आनेवालों की संख्या बढ़ी
पटना : दीपावली व छठ पूजा को लेकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चैन्नई, कोटा, इंदौर, पंजाब और सूरत आदि बड़े शहरों से लोगों ने घर आना शुरू कर दिया है. इससे बिहार आने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है.
नियमित ट्रेनों में बर्थ फुल है. स्लीपर में वेटिंग 350 तक पहुंच गयी है. स्थिति यह है कि आनंद विहार-पटना के बीच चलने वाली दोनों स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. ऐसे में त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले परदेशियों को भेड़-बकरी की तरह ट्रेन में लद कर आने की मजबूरी बन जायेगी.
मुंबई व बेंगलुरु से आना मुश्किल
दीपावली व छठ में मुंबई व बेंगलुरु से घर आने वाले लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ेगी. पटना-बेंगलुरु-पटना के बीच सिर्फ एक नियमित ट्रेन है. वहीं, पटना-मुंबई-पटना के बीच दो नियमित व तीन-चार साप्ताहिक ट्रेनें हैं.
सुविधा व हमसफर एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर लागू होने के बावजूद कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. वहीं, बेंगलुरु-पटना के बीच चलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस में अभी से ही बर्थ फुल है. इन दोनों रूटों पर स्पेशल ट्रेन नहीं दी गयी है, जिससे यात्रियों की फजीहत और बढ़ेगी.
वेटिंग लिस्ट 300 के पार
दिल्ली, कोटा, इंदौर, मुंबई, चैन्नई, सूरत, जयपुर, अमृतसर, श्रीगंगानगर आदि जगहों से पटना आने वाली नियमित ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं है. इनमें वेटिंग लिस्ट तीन से साढ़े तीन सौ के बीच है. यह स्थिति 24 अक्तूबर तक है. 15 नवंबर तक वापस जाने वाली ट्रेनों में भी बर्थ उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel