पटना : राज्यकर्मियों की तरह प्रदेश के नियोजित शिक्षकों को भी दशहरा के पहले वेतन दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने दावा किया है कि नियोजित शिक्षकों का पर्व फीका नहीं रहेगा, दशहरा से पहले उनके एकाउंट में वेतन की राशि आ जायेगी. गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का भी लाभ दिया जायेगा. इसकी शुरुआत 35 हजार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों से की जायेगी. विभाग दशहरा के पहले दिये जानेवाले वेतन में सातवें वेतनमान का लाभ जोड़ कर देने की तैयारी कर रहा है. प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को दशहरा के बाद सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा.
न बना सॉफ्टवेयर, न हुआ पे-फिक्सेशन
शिक्षा मंत्री दशहरा से पहले माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की भी बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सॉफ्टवेयर बना है और न ही बढ़े हुए वेतनमान के अनुसार पे-फिक्सेशन ही हुआ है. ऐसे में बढ़ा हुआ वेतनमान देना मुश्किल होगा. वहीं, अब तक नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए जिलों को राशि भी नहीं भेजी गयी है. दशहरा से पहले अब पांच दिन ही बैंक खुले रहेंगे, लेकिन विभाग से जिलों को राशि जाने के बाद शिक्षकों के खाते में जा पायेगी या नहीं यह विभाग के सामने चुनौती होगी.