पटना : वैसे तो नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना और भक्ति नौ दिनों तक लगातार होती है. ज्योतिषविद्या और शास्त्रों के जानकार डॉ. श्रीपति त्रिपाठी का कहना है कि मां की पूजा में मुहूर्त और मंत्रों का खासा महत्व है. भक्तों को इसके बारे में जानकारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मां शैलपुत्री की पूजा पहले दिन की जाती है. इस दिन के पूजा से भक्तों को धन के साथ विशेषकर समृद्धि का लाभ होता है. उनकी संपत्ति में वृद्धि होती है. इस जगत की सृष्टि, संचालन और संहार के लिए ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भी सामर्थ्य प्रदान करने वाली मां जगदम्बा ही इस संपूर्ण ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री शक्ति हैं जिनका ममतामयी और करुणामयी स्वरूप जीव मात्र के लिए सदैव कल्याणकारी रहता है.
वैसे तो देवी मां की पूजा के लिए प्रत्येक दिन और प्रति क्षण ही श्रेष्ठ है परंतु नवरात्र के नौ दिन देवी मां की उपासना के लिए बहुत विशेष महत्व रखते हैं जगत के कल्याण के लिए उस आदि शक्ति अपने तेज को नौ अलग अलग रूपों में प्रकट कियाहै, जिन्हें हम नव-दुर्गा कहते हैं. नवरात्र का समय मां दुर्गा के इन्हीं नौ रूपों की उपासना का समय होता है, जिसमें प्रत्येक दिन देवी मां के अलग अलग रूप की पूजा की जाती है,उनका कहा है कि नवरात्र में देवी के नौ रूपों में से प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की तीसरे दिन चंद्रघंटाऔर चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवे दिन स्कन्दमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी तथा नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
श्लोक –
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितयं ब्रह्मचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कुष्मांडेति चतुर्थकं।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्टम कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरी चाष्टमम ।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तितः।
घट स्थापना के मुहूर्त
उन्होंनेकहा कि घट स्थापना का शुभ समय – नवरात्र में घट स्थापना के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त का विशेष महत्व है इस आधार पर इस बार 21 सितम्बर गुरुवार को प्रातः 6 बजकर 14 मिन्ट से 7 बजकर 44 मिन्ट तक का समय घट स्थापना के लिए विशेष शुभ है पर जो व्यक्ति इस समय में घट स्थापना ना कर पाएं तो इसके बाद प्रातः 10 बजकर 44 मिन्ट से दोपहर 12 बजकर 13 मिन्ट के बीच चर चौघड़िया और अभिजीत मुहूर्त की उपस्थिति में भी घट स्थापना का शुभ मुहूर्त होगा.
पहली बार मुहूर्त ही मुहूर्त
प्रात: 6.03 से 8.22 बजे तक
दोपहर- 12.20 से 1.51 तक ( लाभ की चौघड़िया)
अपराह्न- 1.51 से 3.22 तक
( राहू काल 1.30 से 3 बजे तक है। इस मध्य घट स्थापना नहीं करें)
सायंकाल- 4.53 से 7.53 तक भी घट स्थापना का समय है
(लेकिन जहां तक संभव हो, पूर्वाह्न 12 बजे से पहले-पहले घट-स्थापना कर लें। )
यह भी पढ़ें-
लालू परिवार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं, मुकदमे-सम्मन के अलावा कलह से दुखी हैं राजद सुप्रीमो

