21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIHAR : केंद्र सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : नित्यानंद राय

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार गरीवों के विकास और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गरीब कल्याण के लिए चल रही योजनाओं से बेघरों को घर, अशिक्षितों को शिक्षा और लाचार को सहारा मिलेगा. किसान, मजदूर, वंचित, गरीब समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार गरीवों के विकास और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गरीब कल्याण के लिए चल रही योजनाओं से बेघरों को घर, अशिक्षितों को शिक्षा और लाचार को सहारा मिलेगा. किसान, मजदूर, वंचित, गरीब समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्य धारा में लाने का सपना पूरा हो सकेगा. राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया भर में सम्मान बढ़ा है.
देश की सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है . भाजपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन से एक हफ्ते तक सेवा एवं स्वच्छता अभियान चलाएगी . 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक स्वच्छता अभियान चलेगा. प्रदेश, जिला, मंडल एवं पंचायत स्तर तक स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा . केंद्र सरकार की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी की जाए. केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिये कई योजना चला रही है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद राज्य में किसान, मजदूर और गरीबों के कल्याण की योजनाओं को जमीनी धरातल पर फलीभूत करने में तेजी आएगी.
राजनीतिक मर्यादा का विसर्जन कर दिया राजद ने : राजीव रंजन
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राजनीतिक मर्यादा से परे हटकर बयान देने के लालू प्रसाद हमेशा से आदी रहे हैं. भागलपुर में जिन शब्दों का उन्होंने सुशील मोदी व नीतीश कुमार के खिलाफ प्रयोग किया, उससे उन्होंने बची खुची राजनीतिक मर्यादा का भी विसर्जन कर दिया.
अपनी खत्म हो चुकी राजनीतिक विरासत बचाने की कवायद में चरित्र हनन पर उतरकर लालू प्रसाद ने यह साबित कर दिया कि सत्ता के चक्कर में वह कुछ भी कर सकते हैं.
रंजन ने कहा कि खुद के घोटालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का पोलिटिकल स्टंट सिर्फ राजद ही कर सकता है.
हताशा में अनाप शनाप बोल कर लालू प्रसाद ने यह साबित कर दिया कि अब उनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. राजद इस कदर मुद्दाविहीन हो चुका है कि अब उनकी राजनीति छिछले स्तर पर आ गयी है.
परिवार को सत्ता सौपने की छटपटाहट में वे यह भूल चुके हैं कि उनके इन्ही कामों के कारण बिहार की जनता राजद और उसके सहयोगियों को पूरी तरह नकार चुकी है. रंजन ने कहा कि आज तक भाजपा.जदयू के किसी नेता ने उनके खिलाफ न कोई व्यक्तिगत बात कही न कोई अमर्यादित बयान दिया. राजनीतिक मर्यादा को भूल चरित्र हनन पर उतरे लालू अपनी राजनीतिक गिरावट को खुद दर्शा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel