पटना : राज्य के 19 जिलों से बाढ़ का पानी तो उतर गया है. पर बाढ़ पर राजनीति शुरू हो गयी है. जल संसाधन मंत्री के बयान के बाद राजद सरकार पर हमलावर हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा कि बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है नीतीश की थोड़े है. नीतीश तो नैतिकता के नशे मे मस्त और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त है. जय हो चूहा सरकार की.
इसके पहले लालू प्रसाद ने ट्वीटर पर लिखा कि नीतीश बताएं बिहार में बाढ़ दो पैर वाले चूहों की वजह से आयी या चार पैरों वाले चूहों की वजह से जो तटबंध निर्माण का हज़ारों करोड़ खा गये? हजारों टन शराब गायब, चूहे जिम्मेवार. बाढ़ में हजारों लोग मरे, चूहे जिम्मेवार. मानो ये चूहे ना हुए नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गये हैं. इधर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी बाढ़ की जिम्मेवारी चूहों पर फेंकने को लेकर सरकार पर तंज कसा है.
उन्होंने भी ट्वीटर पर लिखा कि बिहार के चूहों ने सरकारी शराब पीकर तटबंधों को काट दिया जिससे बिहार में प्रलयकारी बाढ़ आयी. नीतीश जी के सुशासनी घोटाले भी चूहों के नाम हो गया. आश्चर्यचकित नहीं होना अगर कल को नीतीश सरकार दावा करे कि सरकारी खजाने का हजारों करोड़ चूहों ने सृजन में विसर्जित कर दिया.
