पटना: बिहार में बाढ़ से शुक्रवार को और 39 लोगों की मौत होने के साथ स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बिहार में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 418 पहुंच गयी है. राज्य के 19 जिलों में 1.67 करोड़ लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. वहीं, असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल स्तर घटने से स्थिति में सुधार आया है. बाढ़ से अब तक पश्चिम बंगाल में 90, असम में 156 और उत्तर प्रदेश में 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में बाढ़ के कारण अब तक जिलों से 24 हजार 350 झोपड़ियां ध्वस्त हुई हैं.वहीं एक हजार से अधिक मकानों को आंशिक क्षति हुई है. जबकि कच्चा-पक्का मकानों के क्षति का आकलन किया जा रहा है.इन सबकेबीच प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग सात लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों में लगी फसल नष्ट हो चुकी है.
राहत व बचाव अभियान जारी
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना के जवान राहत बचाव अभियान में लगे हुए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. तीनों बलों की 51 टीम के 2248 जवान और 280 मोटरबोट के माध्यम से राहत अभियान में लगे हैं. प्रभावितों के लिए राहत शिविर, सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. जो लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, उन्हें चूड़ा, चावल, आलू, दाल आदि खाद्य सामग्री का फूड पैकेट दिया जा रहा है.
जिलावार मौत के आकड़ें…
अररिया- 87
सीतामढ़ी-43
किशनगंज-24
पूर्वी चंपारण-32
पश्चिम चम्पारण-36
सुपौल-16
मधुबनी-28
कटिहार-40
मधेपुरा-22
पूर्णिया-09
सहरसा- 08
दरभंगा-26
गोपालगंज – 20
खगड़िया-07
शिवहर-04
सारण-07
मुजफ्फरपुर-07
समस्तीपुर-02