पटना : बिहार में हुए चर्चित सृजन घोटाले को लेकर बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान इस बात की धमकी दी कि यदि नीतीश कुमार और सुशील मोदी अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो विपक्ष सदन को नहीं चलने देखा. भाई वीरेंद्र ने यह आरोप लगाया कि महेश मंडल की हत्या कार्रवाई गयी है, इसलिए कि वह सभी राज जानता था. उसकी साजिश के तहत हत्या हुई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इसमें शामिल सभी नेता इस्तीफा दें, उसके बाद ही सदन को चलने दिया जायेगा.