पटना : बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दी. दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है.
मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे बिहार बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करें और खुद वस्तुस्थिति से अवगत हो लें. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रधानमंत्री का दौरा होगा. सुशील मोदी ने कहा कि मैंने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील की है कि बिहार में बाढ़पीड़ितों की मदद करें.