22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 21 अगस्त से : ‘सबके सहयोग से चलेगा सदन’

पटना : बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र 21 अगस्त से आरंभ हो रहा है. सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. सत्र को सुचारु तरीके से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है. शुक्रवार को प्रेस दीर्घा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा […]

पटना : बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र 21 अगस्त से आरंभ हो रहा है. सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. सत्र को सुचारु तरीके से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है. शुक्रवार को प्रेस दीर्घा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि सदन के सही तरीके से चलने देने में सदस्यों के साथ मीडिया की भी भूमिका है.
उन्होंने सदन में बहस में भाग लेने वाले सदस्यों की बातों को प्रमुखता से प्रकाशित करने का सुझाव दिया. स्पीकर ने मीडिया को पिछले सत्रों में बेहतर खबरों के प्रकाशन और प्रसारण के लिए सराहना की. स्पीकर ने बताया कि देश में पहली बार बिहार विधानसभा ने विश्वास मत हासिल करने के बारे में नियम 109 (क) लागू किया है. इसके तहत कोई भी सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करने के लिए इसी नियम के तहत प्रस्ताव पेश कर सकेगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा में इसी साल 22 मार्च को नियम 109 क को पारित कर लागू
करने की मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत बजट पेश करने के बाद अब कम से कम दो दिन बाद सामान्य चर्चा नहीं होगी और तीन दिनों तक कोई भी
अनुदान मांग पेश नहीं किया जायेगा. लोक लेखा समिति, प्राकलन समिति और लोक उद्यम बयूरो संबंधित समिति की बैठक में विधान परिषद के सदस्यों के मनाेनयन और समिति के कार्यकाल को दो साल तक रहने के भी प्रावधान किये गये हैं. इधर, सदर एसडीओ ने सत्र के दौरान सचिवालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा परिसर एवं परिसर से बाहर आसपास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की है.
कार्य सूची
21 अगस्त : शपथ या प्रतिज्ञान, सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जाना, वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन और शोक प्रकाश.
22 अगस्त : राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य
23 अगस्त : राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य
24 अगस्त : वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक.
25 अगस्त : गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प).
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel