संवाददाता, पटना: मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसेलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स में संशोधन किया है. संशोधित ऑल इंडिया कोटा (एआइक्यू) सीट आवंटन अब कुल 28,663 सीटों का हो गया है. पहले जारी सीट मैट्रिक्स में 28,760 सीटें थीं, जिनमें से 103 सीटें हटा दी गयी और छह नयी सीटें जोड़ी गयी हैं. यह संशोधन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए भाग लेने वाले कॉलेजों और उनके कोर्सों से प्राप्त नवीनतम डेटा के आधार पर किया गया है. एमसीसी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, अंतिम सीट मैट्रिक्स के पहले चरण में 49 एमडी और एमएस सीटें व 54 डीएनबी सीटें वापस ली गयी हैं, जबकि छह नयी सीटें निजी अस्पतालों से जोड़ी गयी हैं. पिछले सीट मैट्रिक्स में कुल 25,760 सीटें थीं, जिसमें ऑल इंडिया कोटा के तहत 12,678 सीटें, सेंट्रल इंटरनल कोटा के तहत 804 सीटें, डीम्ड यूनिवर्सिटी श्रेणी में 6,156 सीटें, डीएनबी श्रेणी में 9,122 सीटें हैं. एमसीसी ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे संशोधित सीट मैट्रिक्स की जांच वेबसाइट mcc.nic.in पर कर सकते हैं. नीट पीजी में एडमिशन के लिए पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच नवंबर तक वेबसाइट mcc.nic.in पर कर सकते हैं. एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सों के लिए च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो चुकी है. विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया पांच नवंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद सीट आवंटन परिणाम आठ नवंबर को घोषित किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को नौ से 14 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

