20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी संभालेंगे वित्त व वाणिज्य मंत्रालय, नंद किशोर यादव को पथ निर्माण विभाग

पटना : शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नयी टीम में सुशील मोदी फिर डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे. उन्हें वाणिज्य, वित्त व आईटी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. नंद किशोर यादव एक बार फिर […]

पटना : शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नयी टीम में सुशील मोदी फिर डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे. उन्हें वाणिज्य, वित्त व आईटी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. नंद किशोर यादव एक बार फिर से पथ निर्माण मंत्री संभालेंगे. भाजपा और जदयू की पिछली सरकार में भी उन्होंने यही विभाग संभाला था. उधर नीतीश कुमार के बेहद करीबी ललन सिंह को जल संसाधन मंत्रालय मिला है. जदयू कोटे से 19 व एनडीए से 16 मंत्री बनाये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा अभी तक सौंपा नहीं गया है. समझा जा रहा है कि मंगल पांडेय के शपथ लेने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग दिया जायेगा.

8:50PM :कृष्ण कुमार ऋषि – कला एंव संस्कृति विभाग , कपिलदेव कामत – पंचायती राज विभाग, दिनेश चंद्र यादव – लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन विभाग, रमेश ऋषिदेव – एससी/एसटी विभाग, बृजकिशोर बिंद – पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग, पशुपति पारस- पशुपालन विभाग

8:49PM : मदन सहनी – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

8:45PM: खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को अल्पसंख्यक और गन्ना विभाग दिया गया है

8:44PM : विनोद नारायण झा को पीएचईडी विभाग, रामनारायण मंडल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

8:40PM : श्रवण कुमार को संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है.

8:39PM : मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री बनाया गया है. कृष्ण नंदन वर्मा को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

8:33PM : पिछली सरकार की तरह सुशील मोदी डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे. महेश्वर हजारी को भवन निर्माण मंत्रालय दिया गया है.

8;32PM : नंद किशोर यादव पथ निर्माण मंत्रालय , प्रेम कुमार को कृषि मंत्री बनाया गया है.

8:27PM : ललन सिंह को जल संसाधन मंत्रालय

8:26PM : नीतीश के जिम्मे गृह,सामान्य प्रशासन व निगरानी, सुशील मोदी को मिला वाणिज्य, वित मंत्रालय

8:07PM : मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा चुका है.

8:06 PM: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म

7:52PM: मगंल पांडेय राजभवन पहुंचे, रात 8:30 बजे लेंगे शपथ

7:44PM :नीतीश के कैबिेनेट विस्तार के बाद पहली बैठक जारी

6:17 PM :पशुपति कुमार पारस लोजपा नेता हैं. पारस अभी बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई हैं.

6:13 PM :कैमूर जिले के चैनपुर से भाजपा विधायक ब्रजकिशोर बिंद ने ली पहली बार मंत्री पद की शपथ.

6:11 PM :मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा सीट से जदयू विधायक रमेश ऋषिदेव बने मंत्री. पहली बार ली मंत्री पद की शपथ. 2005 में पहली बार बने थे विधायक.

6:09 PM :दिनेश चंद्र यादव सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से जदयू विधायक हैं. दिनेश चंद्र यादव सहरसा से सांसद भी रह चुके हैं.

6:06 PM :मधुबनी जिले के बाबूबरही से जदयू विधायक कपिलदेव कामत ने ली मंत्री पद की शपथ. पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं. कामत मात्र आठवीं पास हैं. इन पर मात्र एक प्राथमिकी दर्ज है.

6:03 PM :भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि बने मंत्री. पूर्णिया के बनमनखी से भाजपा विधायक हैं.

6:01 PM :दरभंगा के गौरा बरम से जदयू विधायक मदन सहनी ने ली मंत्री पद की शपथ. खाद्य आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं.

5:58 PM :प्राणपुर सीट से भाजपा विधायक विनोद कुमार सिंह मंत्री बने.

5:56 PM :जदयू कोटे से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद मंत्री बने. खुर्शीद अहमद ने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है. महागठबंधन की सरकार में गन्ना मंत्री रहे हैं. साथ ही खुर्शीद अहमद नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में इकलौते मुसलिम चेहरा हैं.

5:53 PM :पूर्वी चंपारण के मधुबन सीट से भाजपा विधायक राणा रणधीर सिंह पहली बार बने मंत्री. राणा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. बेदाग छवि के राणा सांसद सीताराम सिंह के पुत्र हैं.

5:51 PM :बक्सर के राजपुर सीट से विधायक संतोष निराला ने ली मंत्री पद की शपथ. एससी-एसटी कल्याण मंत्री रह चुके हैं.

5:49 PM : लखीसराय सेभाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने ली पहली बार मंत्री पद की शपथ.

5:46 PM :जदयू कोटे से कुमारी मंजू वर्मा को मंत्री बनाया गया. वह सामाजिक कल्याण मंत्री रह चुकी हैं. बेगूसराय की चेरिया बरियारपुर सीट से विधायक हैं. मंजू वर्मा नीतीश सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं.

5:44 PM :मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक सुरेश शर्मा बने मंत्री. भाजपा प्रदेश व्यावसायिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैँ.

5:41 PM : शैलेश कुुमार जदयू कोटे से मंत्री बनाये गये हैं. मुंगेर के जमालपुर सीट से जीते थे. ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं.

5:38 PM : विधान परिषद सदस्यविनोद नारायण झा बने मंत्री. पढ़े-लिख नेताओं में शुमार विनोद नारायण झा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे चुके हैं.

5:36 PM :कल्याणपुर (सुरक्षित) से जदयू विधायक महेश्वर हजारी बने मंत्री. शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. 2009 में सांसद भी रह चुके हैं.

5:33 PM :घोसी (जहानाबाद) से जदयू विधायक कृष्णनंदन वर्मा ने ली शपथ. लोक निर्माण अभियंत्रण मंत्री रह चुके हैं.

5:30 PM :पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुुमार बने मंत्री. पार्षद भी रह चुके हैं.

5:28 PM :दिनारा से जदयू विधायक जय कुमार सिंह ने ली शपथ. सहकारिता, उद्योग, साइंस व टेक्नोलॉजी मंत्री रह चुके हैं.

5:25 PM :बांका से भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने ली शपथ. चौथी बार जीत कर विधायक बने हैं. पहली बार मंत्री बन रहे हैं.

5:23 PM :श्रवण कुमार ने ली शपथ. जदयू कोटे से नालंदा से चुनाव जीते थे. ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं.

5:21 PM : पटना साहिब से भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने ली शपथ. प्रदेश भाजपा में दूसरे नंबर पर हैं. पथ निर्माण मंत्री रह चुके हैं.

5:19 PM :विधान परिषद सदस्य राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ली शपथ, पहले जल संसाध्न मंत्री रह चुके हैं.

5:17 PM :गया से भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने ली शपथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.

5:15 PM : सुपौल से जदयू विधायक विजेंद्र यादव ने ली शपथ

5:10 PM : राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें