पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ बीते दिनों सीबीआइ की कार्रवाई के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में बढ़ी तल्खी के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहां वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी काकार्यकाल पूरा होने पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में शामिल होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25जुलाई को 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचितराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वह पटना वापस लौट आयेंगे.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव दिल्ली में ले रहे कानूनी सलाह
गौरतलब हो कि लोकसभा सचिवालय की ओर से महासचिव अनुप मिश्रा के हवाले से जारी प्रपत्र के अनुसार, 23 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई दी जायेगी. परंपरा के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति मुखर्जी के लिए एक विदाई भाषण देंगी. इस समारोह में सरकार के तमाम आला अधिकारी और दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे. प्रणबमुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा हैऔर 25 जुलाई को नये राष्ट्रपति को शपथ दिलायी जायेगी.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की हिम्मत भी दिखाए नीतीश कुमार : सुशील मोदी
रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपतिकेतौर पर 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे. राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के भी शामिल होने की चर्चा है. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के साथ ही नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद से फोन पर बात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. रामनाथ कोविंद बिहार के पहले राज्यपाल हैं, जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. जदयू नेरामनाथ कोविंद को वोट दिया था.
ये भी पढ़ें…तेजस्वी के बाद भाजपा के निशाने पर तेज प्रताप, कहा- लालू पुत्रों को बर्खास्त करें नीतीश