Advertisement
त्रिपुंड चंदन लगाये आये स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप, सीएम बिना कुछ बोले निकल गये
पटना : राज्य में चल रही राजनैतिक गहमागहमी के बीच बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक को लेकर राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ था. पुराना सचिवालय परिसर में मुख्य दरवाजे पर मीडिया का हुजूम जमा था. बैठक में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप एक ही गाड़ी से आये थे. तेजप्रताप […]
पटना : राज्य में चल रही राजनैतिक गहमागहमी के बीच बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक को लेकर राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ था. पुराना सचिवालय परिसर में मुख्य दरवाजे पर मीडिया का हुजूम जमा था. बैठक में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप एक ही गाड़ी से आये थे. तेजप्रताप माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाये हुए थे. उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. वहीं, कैबिनेट की बैठक के बादमुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कुछ बोले हाथ जोड़े निकल गये. पत्रकारों के किसी सवाल का उन्होंने उत्तर नहीं दिया.
अब मुख्य सचिवालय में नहीं होगी कैबिनेट ब्रीफिंग : इस हंगामा और उठा-पटक की हरकत के बाद राज्य कैबिनेट विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया कि अगली बार से कैबिनेट के मीटिंग की ब्रीफिंग मुख्य सचिवालय में नहीं होगी. बल्कि, सूचना भवन के सभागार में होगी. इससे संबंधित अधिसूचना भी विभाग ने जारी कर दी है.
मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की
कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जब मुख्य सचिवालय के मुख्य द्वार पर प्रेस से बात कर रहे थे तो वहां पर काफी अफरा-तफरी की स्थिति थी. सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की. इससे अफरातफरी और बढ़ गयी. कुछ लोग गिर भी गये. फूलों के गमले फूट गये. डीजीपी पीके ठाकुर गेट पर पहुंचे और पुलिस वालों से व्यवस्था बनाये रखने को कहा. इस घटना की भाजपा नेता नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव, डॉ प्रेम कुमार ने निंदा की. उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement