पटना : राष्ट्रीय जनता दल के नेता जगदानंद सिंह ने सोमवार को खुलासा किया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद रविवार की रात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बात की है. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं.
पार्टी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक ओर महागठबंधन में दरार होने की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर, सोमवार को जहां राजद सुप्रीमो के नेतृत्व में पार्टी विधायकों ने बैठक कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाया. वहीं, जदयू अपने विधायकों और नेताओं के साथ मंगलवार को आयोजित बैठकमें आगामी कार्यक्रम और प्रस्तावित अभियानों पर चर्चा करेगी. पहले यह बैठक 10 जुलाई को होनी थी, लोक संवाद कार्यक्रम की वजह से इसकी तिथि बढ़ा दी गयी थी.