पटना : राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. इन सबके बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भाजपा की कोई भी साजिश नाकाम होगी. अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा के लोग मीरा कुमार को समर्थन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है. वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद आवास से निकलने के बाद सोमवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र के सुर बदल गये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता है. महागठबंधन में राजद बड़े भाई के रोल में है.
महागठबंधन में बड़े भाई के रोल में राजद : भाई वीरेंद्र
राजद प्रमुख लालू प्रसाद आवास से निकलने के बाद सोमवार को पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता है. महागठबंधन में राजद बड़े भाई के रोल में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करनेवाले भाई वीरेंद्र ने कहा किभाजपाका लार टपक रहा है. उनको लगता है कि महागठबंधन में रार है. उनके नेता नीतीश कुमार हैं. महागठबंधन टूटनेवाला नहीं है. हिमालय की तरह मजबूत हैं.भाजपा पर दुष्प्रचार करनेका अारोप लगाते हुए उन्होंने कहा,भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा दिया जा रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनको यहां तलब किया गया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि ईद के मौके पर और अगस्त में होनेवाली रैली को लेकर कुछ चुने हुए नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुलाया था. अगस्त में होनेवाली रैली की तैयारी की जा रही है.

