पटना : राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर आज आयोजित इफ्तार पार्टी मेंबिहारके मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारशामिल हुए. इस अवसरपर लालू यादव ने नीतीश कुमारको टोपी पहनाकरउनका स्वागतकिया. इस पार्टी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हुए.
बतादें कि लालू यादव अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी दे रहे हैं और इस पार्टी में नीतीश कुमार को भी न्योता दिया गयाथा. इसी कड़ी में नीतीश कुमार इस पार्टी में शिरकत कर रहे है.इससेपहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने का ऐलान कियाहै.जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच मतभेद को लेकर चर्चा होती रही हैं.
इससबकेबीच एनडीए के उम्मीदवार के ऐलान के बाद आज पहली बार दोनों प्रमुख नेता एक साथ मिलें. गौरतलब है कि 17 जून को नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी दी थी, इस आयोजन में लालू यादव अपने बेटों के साथ शामिल हुए थे.

