14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2017: लखीसराय के प्रेम कुमार बने टॉपर, टॉप-10 में 6 विद्यार्थी सिमुलतला के

पटना :लखीसराय स्थित गोविंद हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 465 अंक मिले हैं, जो कुल अंक का 93 फीसदी है. मैट्रिक की सेकेंड और थर्ड टॉपर सिमुलतला की भाव्या और हर्षिता रहीं. भाव्या को 462 अंक मिले, जो कुल अंक का 92 फीसदी है. किशनगंज के […]

पटना :लखीसराय स्थित गोविंद हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 465 अंक मिले हैं, जो कुल अंक का 93 फीसदी है. मैट्रिक की सेकेंड और थर्ड टॉपर सिमुलतला की भाव्या और हर्षिता रहीं. भाव्या को 462 अंक मिले, जो कुल अंक का 92 फीसदी है. किशनगंज के रवि कुमार रॉय परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे.

कथा बिहार आर्ट्स टॉपर गणेश की : झारखंड में सात साल चिट फंड कंपनी चलायी, फिर बिहार आकर बना टॉपर

बीएसइबी के प्रमुख आनंद प्रकाश ने बताया कि इंटर आर्ट्स में हुई गड़बड़ी को देखते हुए इस बार सभी स्कूलों का वेरिफिकेशन कराया गया. टॉपर छात्रों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया. इसलिए इस बार किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं के बराबर है.

बिहार बोर्ड का फैसला : टॉप 10 में आनेवाले सभी परीक्षार्थियों को लैपटॉप, टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये

उधर, सेकेंड टॉपर भाव्या ने भी इस बात की पुष्टि की कि वेरिफिकेशन के लिए उन्हें भी बुलाया गया था. भाव्या की इच्छा है कि वह इंजीनियर बने. वहीं, थर्ड टॉपर हर्षिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि और अधिक नंबर मिलेंगे, लेकिन जो नंबर उन्हें मिले हैं, उससे वह संतुष्ट है.

लालू ने बिहार टॉपर घोटाला मामले में बीजेपी पर बोला हमला

ज्ञात हो कि इस बार 17,23,911 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें से सिर्फ 8,63,950 विद्यार्थी ही पास हुए. इस बार छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं की तुलना में बेहतर रहा.

ये हैं टॉप-10 विद्यार्थी
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

इन लिंक्स में क्लिक करके देख सकते हैं रिजल्ट

यहां रिजल्ट देखें

यहां रिजल्ट देखें

यहां रिजल्ट देखें

प्रभात खबर में टेली काउंसेलिंग कल, बोर्ड अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
मैट्रिक रिजल्ट को लेकर प्रभात खबर ऑफिस में 23 जून को टेली काउंसेलिंग आयोजित की गयी है. इसमें बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर दो से तीन बजे तक सवालों का जवाब देंगे. छात्र व अभिभावक 0612-3058377 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें