17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JEE Advanced 2017 Results : लगातार तीसरे वर्ष पटना के छात्र ने लहराया गुवाहाटी जोन में परचम

पटना : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) एडवांस्ड, 2017 का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया. इसमें पटना के अभ्युदय भारतीय ने गुवाहाटी जोन में टॉप किया है. उनका आॅल इंडिया रैंक 104 है. उन्हें 360 में 304 अंक मिले हैं. पटना के एसपी वर्मा रोड निवासी संजय कुमार भारतीय और नूपुर भारतीय के पुत्र अभ्युदय […]

पटना : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) एडवांस्ड, 2017 का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया. इसमें पटना के अभ्युदय भारतीय ने गुवाहाटी जोन में टॉप किया है. उनका आॅल इंडिया रैंक 104 है. उन्हें 360 में 304 अंक मिले हैं. पटना के एसपी वर्मा रोड निवासी संजय कुमार भारतीय और नूपुर भारतीय के पुत्र अभ्युदय ने इस साल सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक लाये हैं. वहीं, जेइइ एडवांस्ड, 2016 में गुवाहाटी जोन से पटना के ईशान तरुणेश ने सर्वोच्च स्थान हासिल कियाथा. ईशान ने पूरे देश में 33वां रैंक हासिल किया था. जबकि, आइआइटी-जेइइ एडवांस, 2015 में गुवाहाटी जोन में पटना के आयुष रंजन टॉपर बने थे. आयुष को जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया में 94वां रैंक हासिल हुआथा.

अभ्युदय बोले, लक्ष्य पर करें फोकस, सफलता मिलेगी
उन्होंने 12वीं की पढ़ाई कोटा से, जबकि 10वीं की पढ़ाई डीपीएस, पटना से की है. जोनल टॉपर अभ्युदय भारतीय ने कहा कि 11वीं से ही मैं जेइइ की तैयारी में जुट गया था. अपने सभी शौक को दरकिनार कर पढ़ाई पर फोकस किया और मेहनत करता रहा, जिसका फल प्राप्त हुआ है. अब एक्सट्रा करिकुलम पर ध्यान देना है. फुटबॉल और गिटार बजाना मेरा शौक है. इस शौक को पूरा करना है. जेइइ की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स से मैं कहना चाहूंगा कि आप एक गोल पर फोकस करें और उसके पीछे पड़ जाएं, सफलता जरूर मिलेगी. मैंने दो साल तक सब कुछ त्याग दिया और केवल पढ़ाई पर फोकस किया.

आइआइटी जेइइ एडवांस 2016 में गुवाहाटी जोन सेटॉपर ईशान के पिता हैं आइजी
ईशान मुजफ्फरपुर के आइजी सुनील कुमार के पुत्र हैं. ईशान के अनुसारउन्होंने 11वीं में ही आइआइटी की तैयारी शुरू कर दी थी.उनका कहनाथा कि इस परीक्षा में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. लगतार अध्ययन से ही सफलता मिलती है. इशान ने कहा कि उनके माता-पिता का सही मार्गदर्शन और उसकी लगन से ही उसे जेइइ में अच्छे अंक प्राप्त हुए. ईशान ने बतायाथा कि जिस दिन मेरा स्कूल- कोचिंग नहीं होता था उस दिन मैं सात से आठ घंटे की पढाई करता था और जिस दिन मेरा कोचिंग और स्कूल नहीं होता था उस दिन मैं सात से आठ घंटे की पढ़ाई करता था.

IIT JEE Advanced 2017 : साइकिल बेचने वाले के पुत्र ने पायी सफलता, किसान के बेटे ने भी लहराया परचम

आइआइटी जेइइ एडवांस,2015 में गुवाहाटी जोन में टॉपर बने पटनाकेआयुष को मिला था 94वां रैंक
आइआइटी-जेइइ एडवांस,2015 में गुवाहाटी जोन में पटना के आयुष रंजन टॉपर बने थे. आयुष को जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया में 94वां रैंक हासिल हुआ था. पटना के खेमनीचक, सुभाष नगर निवासी आयुष रंजन अपने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की थी. उसने 10वीं व 12वीं दून पब्लिक स्कूल से की थी. 10वीं में उसे 10 सीजीपीए और 12वीं में 96.2 अंक आये थे. उसके पिता अजीत कुमार पीएमसीएच में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं.

‘Super 30’ के सभी छात्रों का IIT JEE Advanced में सफल होना बड़ी कामयाबी : शत्रुघ्न सिन्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें