संवाददाता, पटना एडीजी नैयर हसनैन खां ने साइबर, नशा और अवैध खनन मामलों में त्वरित कार्रवाई और सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के निर्देश दिये हैं. गया में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के प्रकोष्ठ में शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने बैठक कर मगध क्षेत्र के सभी जिलों में साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा और मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा भी. अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिये कि साइबर अपराध से जुड़े किसी भी संज्ञेय मामले में शत-प्रतिशत एफआइआर दर्ज की जाए और तुरंत अनुसंधान सुनिश्चित किया जाए. अगले दो माह में ऐसे दस मामले चिह्नित किये जाएं, जिनमें आरोपपत्र दिया जा चुका है और ठोस साक्ष्य मौजूद हैं, ताकि त्वरित विचारण हो सके. बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और उत्तेजक पोस्ट के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी. अपर पुलिस महानिदेशक ने अवैध उत्खनन, संग्रहण और परिवहन पर रोक, अफीम और अन्य नशों की खेती, बिक्री व सेवन पर नियंत्रण और संबंधित मामलों में ठोस कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये. साइबर, नारकोटिक्स और अवैध खनन में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र क्षत्रनील सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया आनंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल और सभी जिलों के पुलिस उपाधीक्षक-सह-साइबर थाना प्रभारी और नारकोटिक्स शाखा प्रभारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

