30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कलाकार मिलन दास की 10 पेंटिंग्स की हुई बुकिंग

बिहार संग्रहालय में प्रसिद्ध कलाकार मिलन दास की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगायी गयी है. यह प्रदर्शनी 25 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक मल्टीपर्पस हॉल में लगी हुई है. कलाकृति में मिलन दास के 1976 से 2025 तक अपनी कला यात्रा को 186 कलाकृतियों के जरिये दर्शाया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना़ बिहार संग्रहालय में प्रसिद्ध कलाकार मिलन दास की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगायी गयी है. यह प्रदर्शनी 25 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक मल्टीपर्पस हॉल में लगी हुई है. कलाकृति में मिलन दास के 1976 से 2025 तक अपनी कला यात्रा को 186 कलाकृतियों के जरिये दर्शाया है. पिछले कुछ दिनों में जहां एक पेंटिंग की बिक्री हुई वहीं आठ की बुकिंग गयी है. इनकी पेंटिंग नारी शक्ति जिसे बनाने में दो महीने का वक्त का लगा वह डेढ़ लाख रुपये में बिक्री हुई है. वहीं पिग सीरीज जिसमें उन्हें स्टेट और नेशनल अवार्ड मिला है इसकी भी बुकिंग की गयी है. माय बुद्धा पेंटिंग में भागवान बुद्ध को दर्शाया गया जिसमें तीन भाषा हिंदी, अंग्रेजी और बंगला में उनके कोट और विचारों को लिखा गया है. नारी शक्ति द्रोपदी पेंटिंग, महादेव, महिला के मानसिक तनाव के साथ मुस्कुराहट को दर्शाति अलग-अलग पेंटिंग्स की बुकिंग की गयी है. सभी पेंटिंग्स की कीमत तीन लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक है. ……… प्रकृति, मानव और जानवरों पर आधारित पेंटिंग्स अपनी एक कहानी दर्शाति है मिलन दास ने बताया कि मेरी पेटिंग्स मेरे दिल के काफी करीब है. संग्रहालय में लगी उनकी पेंटिग्स कई लोगों को पसंद आ रही है. साथ ही जो कला से कद्रदान है वह इन्हें लेने में दिलचस्पी भी दिखा रही है. कुछ पेंटिंग्स बिकी है और कुछ की बुकिंग की गयी है. वे आगे बताते हैं कि मेरी पेंटिंग्स प्रकृति के रहस्यमय और हमेशा बदलते मूड को पुरानी यादों, कल्पना की उड़ान के घनेपन से दर्शाती हैं. यह प्रकृति के मूड को कभी आलंकारिक रूप में और कभी किसी विशिष्ट स्थिति के आधार पर अमूर्त रूप में दर्शाती है. मेरी कल्पना और कल्पनाएं मुझे अपनी पेंटिंग को बनावटी स्पर्श के साथ आकार देने में मदद करती हैं ताकि मेरी पेंटिंग्स में जान आ सके. मुझे हमेशा बदलती प्रकृति के मूड का पुरुष, महिला, जानवरों और पक्षियों के स्वभाव के साथ तुलनात्मक चित्रण करने में मज़ा आता है. यह प्राकृतिक वातावरण का एक कैनवास बनाता है. मैं मानव आकृतियों को स्केच करने में गतिशील तरीकों को दर्शाता रहा हूं, विभिन्न रंगों को उकेर कर अलग-अलग भावनाओं और मूड के साथ पुरुष और महिला के रिश्ते को दर्शाता हूँ, अपनी पेंटिंग्स में हर भावनात्मक अभिव्यक्ति के रंग को प्रकट करता हूं. मेरी अधिकांश कलात्मक सामग्री मृत्यु और शाश्वत जीवन के विरोधी आकर्षण को दर्शाती है। मेरी पेंटिंग विभिन्न आकारों की हैं. मैं ऐक्रेलिक रंगों के साथ मिश्रित मीडिया में काम करता हूं, मैं विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का उपयोग करता हूं जैसे कि कागज़, कॉटन राइस पेपर, केला पेपर और सिल्क राइस पेपर ऑन कॉनकेस, कैनसन पेपर और हस्तनिर्मित कागज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel