Patna Traffic: 26 जनवरी को गांधी मैदान जाने से पहले देख लें नया ट्रैफिक मैप, इन रास्तों पर लगा नो एंट्री का बोर्ड

AI से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर
Patna Traffic: 26 जनवरी को अगर आप पटना में कहीं निकलने की योजना बना रहे हैं, तो एक छोटी सी लापरवाही आपको घंटों जाम में फंसा सकती है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान के आसपास पूरा ट्रैफिक सिस्टम बदल दिया गया है. सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक गांधी मैदान की ओर जाने वाली लगभग हर सड़क पर रोक रहेगी.
Patna Traffic: पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य राजकीय समारोह आयोजित होगा. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक किसी भी दिशा से गांधी मैदान की ओर सामान्य और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ एंबुलेंस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है.
डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथियों के काफिले के लिए आरक्षित रहेगा.
गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्तों पर पूरी तरह ब्रेक
26 जनवरी को डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान यानी चिल्ड्रन पार्क तक सामान्य वाहनों का इंट्री पूरी तरह बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड की ओर जाने पर भी रोक रहेगी. बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूर्व दिशा में जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे.
वाहन वोल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा की ओर जा सकेंगे. छज्जूबाग में एसडीओ आवास से जेपी गोलंबर की ओर और बुद्ध मार्ग में छज्जूबाग मोड़ से एसडीओ आवास की ओर भी आना-जाना नहीं होगा.
बस, ऑटो और ई-रिक्शा का बदला रूट
इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी चौराहा, मछुआटोली, दरियापुर तिराहा, नाला रोड और पीरमुहानी होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी और इसी रास्ते से वापस लौटेंगी. पटना जंक्शन से चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा डाकबंगला, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार तक जाएंगे और फिर वहीं से वापस भट्टाचार्य मोड़, सीडीए बिल्डिंग और गोरियाटोली होते हुए जंक्शन लौटेंगे.
पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट और बारी पथ होते हुए खजांची रोड के दक्षिण हिस्से तक जाएंगे और वहीं से वापस लौटेंगे.
जेपी गंगा पथ और फ्रेजर रोड पर सख्त नियंत्रण
जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से सिर्फ परमिट गाड़ियां ही एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे. फ्रेजर रोड से आने वाले निजी वाहनों को डाकबंगला चौराहे पर ही मोड़ दिया जाएगा और उन्हें भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी और नाला रोड की ओर भेजा जाएगा. एग्जीबिशन रोड पर बिग बाजार के पास भी डायवर्जन रहेगा.
मालवाहकों पर पूरी तरह रोक
बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौक तक सभी मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मीठापुर गोलंबर से बुद्ध मार्ग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर की ओर जाना भी बंद रहेगा चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर से गोरियाटोली की ओर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.
गांधी मैदान में प्रवेश के गेट तय
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का प्रवेश गेट नंबर 1 से होगा. विशिष्ट अतिथि गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगे. महिलाओं के लिए गेट नंबर 12 और 13 तय किए गए हैं. छात्रों के लिए गेट नंबर 2, 3 और 4 रहेंगे. आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर 6 और 7 से होगा, जबकि मीडिया के लिए गेट नंबर 9 निर्धारित किया गया है. सुबह 7 बजे से सुरक्षा जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश मिलेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गांधी मैदान और आसपास 136 मजिस्ट्रेट, 150 पुलिस अधिकारी और करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 18 वॉच टावर और 128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. अस्थायी थाना और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध सूचना पर जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, 0612-2219234 या डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है.
Also Read: सेल्फी से बनेगा और एक्टिव होगा UAN, EPFO ने शुरू की फेस आइडी सुविधा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




