21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों ने पहले स्कूटी में मारी टक्कर, फिर पुल से नीचे रेलवे लाइन किनारे फेंका, कारोबारी की हुई मौत

Patna Murder News: फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात कपड़ा कारोबारी को पुल के नीचे तीस फिट नीचे गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल कारोबारी की अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.

Patna Murder News: फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात कपड़ा कारोबारी को पुल के नीचे तीस फिट नीचे गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल कारोबारी की अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि फतुहा के गोबिंदपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार जयसवाल स्कूटी से बकाया पैसे का तगादा करने छोटी लाइन मोहल्ला जा रहा था. रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते हीं कपड़ा दुकानदार सड़क पर गिर गए तभी बदमाशों ने उन्हें उठाकर पुल के नीचे तीस फिट गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया.

लाइन किनारे घायल हालत में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाना को दी. लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान देर रात कारोबारी की मौत हो गयी.

मौत की सूचना मिलते हीं घर में मचा कोहराम

बता दें कि युवक की मौत की सूचना मिलते उसके घर में कोहराम मच गया. घायल युवक ने फतुहा अस्पताल में इलाज के दौरान बताया था कि बाइक सवार तीनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज शुक्रवार की सुबह मृतक के घर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और परिजनों को सांत्वना दी.

पांच भाइयों में सबसे छोटा था विजय

वहीं डीएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या की वजह रुपया लेनदेन से जुड़ा हो सकता है. शुक्रवार के दोपहर बाद कपड़ा कारोबारी का शव गोविंदपुर मुहल्ले में आते ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. परिजनों के साथ-साथ आसपास की महिलाएं भी विजय के शव को देखकर दहाड़ मारकर रो रही थी. अपने पांच भाइयों में विजय सबसे छोटा और काफी मिलनसार व्यक्ति था उसकी शादी भी नहीं हुई थी. इस घटना से पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel