15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patahi Airport: नये साल में मुजफ्फरपुर को मिलेगा पताही एयरपोर्ट, चाहरदीवारी का निर्माण कार्य हुआ पूरा

Patahi Airport: बाउंड्री वॉल का काम खत्म होने के बाद अब पूरा ध्यान रनवे के निर्माण पर है. रनवे के निर्माण के लिए जरूरी सभी तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं.

Patahi Airport: मुजफ्फरपुर. प्रभात कुमार. उत्तर बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर का सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है. पताही हवाई अड्डे को चालू करने की दिशा में केंद्र सरकार की ”उड़ान” योजना के तहत कार्य चल रहा है. हवाई अड्डे की सुरक्षा के मद्देनजर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बाउंड्री वॉल का काम खत्म होने के बाद अब पूरा ध्यान रनवे के निर्माण पर है. रनवे के निर्माण के लिए जरूरी सभी तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, रनवे के लिए बहुत जल्द औपचारिक टेंडर जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा.

1300 मीटर होगी रन वे की लंबाई

हवाई अड्डा के आसपास के बिल्डिंग से कितने मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरा जाएगा, इसके लिए भी तकनीकी टीम सर्वे कर रिपोर्ट सौंप चुकी है. रनवे की लंबाई वर्तमान में 13 सौ मीटर है, जो कि छोटा विमान उड़ाने के लिए पर्याप्त है. इसका पुननिर्माण कर इसे विमान टेकऑफ करने के लायक बनाया जाएगा. पताही एयरपोर्ट 101 एकड़ जमीन पर स्थित है. यहां से छोटे विमान सेवा शुरू करने के लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके परिसर का जीर्णाद्धार किया गया है. चहारदीवारी की मरम्मत हो गयी है. इसके लिए कुल 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे.

पांच जिलों को होगा सीधा लाभ

पताही हवाई अड्डा शुरू होने से न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली जिले के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा. वर्तमान में यहां के यात्रियों को पटना या दरभंगा का रुख करना पड़ता है. पताही एयरपोर्ट के चालू होने से समय व पैसे दोनों की भारी बचत होगी. स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने कहा कि पताही एयरपोर्ट को चालू कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. रनवे के निर्माण को लेकर जितनीभी तकनीकी प्रक्रियाएं व कागजी औपचारिकताएं थीं, वे अब पूरी हो गयी हैं. अगले दस दिनों के भीतर रनवे निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया जाएगा.

क्या- क्या बदलेगा?

व्यवसाय और पर्यटन: मोतिहारी के गांधी स्मृति स्थलों व मुजफ्फरपुर के लीची व्यापार को वैश्विक पहचान मिलेगी.
समय की बचत: अभी लोगों को पटना या दरभंगा एयरपोर्ट जाना पड़ता है, जिसमें तीन-चार घंटे का समय लगता है. समय की बचत होगी.
रोजगार के अवसर: एयरपोर्ट शुरू होने से स्थानीय स्तर पर टैक्सी सर्विस, होटल व लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

पताही एयरपोर्ट (एक नजर )

1952 में स्थापित हुआ था
10 एकड़ में है इसकी हवाइ पट्टी
1300 मीटर का है रनवे
2011 में सेना ने फाइटर विमान उतारने के लिए तैयार की थी योजना
2019 में पीएम मोदी ने पताही से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी

खास बात

रनवे निर्माण के लिए जल्द टेंडर, हवाई सफर का सपना होगा साकार
केंद्र सरकार की ”उड़ान” योजना के तहत चर रहा है कार्य
हवाई अड्डे की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य हुआ पूरा

क्या-क्या और सुविधाएं होंगी

प्रशिक्षण अकादमी

हवाई अड्डा के साथ प्रशिक्षण अकादमी भी बनेगा. इसके लिए एएआइ के साथ 15 वर्ष का समझौता किया गया है. प्रारूप के तहत निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विधि विभाग के स्तर से अनुमति मिलने के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है.

वीआइपी लाउंज

हवाई अड्डा में एक वीआइपी वाउंज का निर्माण भी कराया जाएगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इसके तहत शांत वातावरण में कई तरह की सेवाएं उपलब्ध होंगी. काम निपटाने के बाद यहां आराम किया जा सकेगा. इसके अलावा इंटरनेट एक्सेस वाले कंप्यूटर, समाचार पत्र व पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी.

1982 तक नियमित थी विमान सेवा

पताही एयरपोर्ट से 1967 से 1982 तक पटना के लिए नियमित रूप से उड़ानें संचालित होती थीं. इसके बाद यहां सेवा बंद कर दी गयी. 2018 में एयरपोर्ट को उड़ान योजना में जोड़ा गया था, ताकि लोगों को दूसरे शहरों से जोड़ा जा सके. राइट्स के प्रतिनिधियों ने सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी थी. बाद में इस एयरपोर्ट को फिर से स्थापित करने के लिए कवायद शुरू हुई.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel