फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड में मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम के पहुंचने की सूचना से प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में निगरानी विभाग की एक टीम प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंची थी. इस सूचना की भनक पहले ही कार्यालय के अधिकारियों को लग गयी थी, जिससे वे सतर्क हो गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निगरानी विभाग की टीम के सदस्य कुछ समय तक प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद रहे. लोगों के बीच यह चर्चा तेज है कि टीम का यह दौरा मनरेगा के एक कर्मी के खिलाफ मिली शिकायत की जांच को लेकर था. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है