23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: रेलवे फाटक के पास बम मिलने की अफवाह से दहशत, बम स्क्वायड टीम ने चलाया सर्च अभियान

Bhagalpur News बम विस्फोट में सात साल के बेटे की मौत के बाद आनंद दास का पूरा परिवार सदमे में है. उन्होने मांग की कि उनके बेटे का हत्यारा पकड़ा जाये.

Bhagalpur News: भागलपुर के नाथनगर में विस्फट की घटना के बाद इलाके मे भय का ऐसा माहौल है कि बुधवार को नूरपुर रेलवे फाटक के कुछ दूरी हड़ियापट्टी में कपड़े का बंडल मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, भय इसलिए भी पैदा हो गया क्योंकि खाली जमीन पर कपड़े से बंधा एक गोल सामान रखा था. इससे बम की अफवाह फैल गयी. लोगों की वहां भीड़ जुटने लगी.

सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होने बम निरोधक दस्ता को बुलाया. टीम की जांच में उक्त वस्तु बम नहीं, बल्कि कपड़े का बना गेद पाया गया. तब जाकर पुलिस-पब्लिक दोनों ने राहत की सांस ली. नशेड़यो का है अड्डा पांच दिन पहले कजरैली पुलिस ने ब्राउन सुगर के तीन धंधेबाजो को पकड़ा था. शराबबंदी के बाद ब्राउन सुगर व अन्य नशे का चलन बढ़ा है.

बम स्क्ववायड टीम ने चलाया सर्च अभियान

बम निरोधक दस्ता ने बुधवार को इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. टीम ने नरगा व सीटीएस आदि इलाके में खाली व संदिग्ध स्थानों पर छानबीन की, हालांकि कुछ हाथ नहीं लगा. यह अभियान जारी रहेगा. दूसरी ओर पुलिस ने इलाके में कई जगंह छापेमारी भी की.

दूसरे दिन भी बच्चे नहीं गये स्कूल

मकदुमसाह दरगाह इलाके में टिफिन बम छूने से सात साल के अमृत दास की मौत के बाद इलाके के लोग खौफजदा है. दूसरे दिन भी बच्चे व उनके अभिभावक सहमे रहे. सबने बच्चों को घर से नहीं निकलने दिया. दूसरे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं गये.

Also Read: Bihar News: पैसा देने से मना किया तो, बेटे ने चाकू घोंप पिता को मार डाला, हत्या कर आरोपी बेटा हुआ फरार

मेरे बेटे का हत्यारा पकड़ा जाये

बम विस्फोट में सात साल के बेटे की मौत के बाद आनंद दास का पूरा परिवार सदमे में है. उन्होने मांग की कि उनके बेटे का हत्यारा पकड़ा जाये.

Posted by: Prabhat khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें