21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 212 टयूटर की होगी नियुक्ति, आयोग ने की अनुशंसा

स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2022 के विज्ञापन के आलोक में तकनीकी सेवा आयोग ने ट्यूटर पद के लिए परीक्षा ली थी. इसके परिणाम आने के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 212 नामों की अनुशंसा विभाग को भेजी दी गयी है.

पटना. बिहार का स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बिहार उपचर्या संवर्ग के अंतर्गत नर्सिंग टयूटर के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 212 टयूटर (नर्सिंग) के नामों की अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. जिसके बाद अभ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और फिर नियुक्ति होगी.

2 और 3 मई को होगी काउंसलिंग

स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2022 के विज्ञापन के आलोक में तकनीकी सेवा आयोग ने ट्यूटर पद के लिए परीक्षा ली थी. इसके परिणाम आने के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 212 नामों की अनुशंसा विभाग को भेजी दी गयी है. आयोग की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद विभाग ने दो और तीन मई को संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया है. काउंसिलिंग राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा में होगी.

अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए ले जाना होगा फोटो और प्रमाण पत्र

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि चयनित अभ्यर्थी काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि को उपस्थिति रहे. अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ फोटो वगैरह लेकर आने के निर्देश दिये गये है. विभाग ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आयोजित काउंसलिंग में आने वाले अभियार्थियों को विभाग की तरफ से किसी तरह का यात्रा का कोई अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Also Read: JEE में कम स्कोर रहने पर भी इन छात्रों को मिलेगा बीटेक में एडमिशन, ट्यूशन फीस भी होगी माफ, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें