32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपने कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का नौवां दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं, विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई, जिससे सत्र का माहौल और गरमा गया.

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा. विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की. सदन शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी करने लगे. उनका आरोप था कि राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं राबड़ी देवी भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदन में आवाज उठाया जिसके बाद सीएम नीतीश तीखे अंदाज में जवाब दिए.

विधान परिषद में भी गरमाया माहौल

जैसे ही नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले क्या स्थिति थी, महिलाओं की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. लेकिन हमारी सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है.”

2005 के बाद का पूरा ब्योरा मैं दे दूंगा…

सीएम नीतीश ने विधान परिषद में आगे कहा कि जब हम 2005 में आए तो जो भी पहले गड़बड़ था उसको सुधारे. जब हम केंद्र में मंत्री थे और पटना आते थे सड़क की स्थिति बहुत खराब थी. उसपर चलने में भी परेशानी होती थी. महिलाएं शाम होते ही घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं. आज देखिए 11 बजे रात तक सड़कों पर घूम रही हैं. 2005 के बाद अभी तक जितना भी काम हमलोग किए हैं उसका पूरा ब्योरा मैं दे दूंगा. उसके बाद 2005 के पहले का भी किए गए कामों का आंकड़ा हमलोग निकाल के सामने लाएंगे.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

सीएम नीतीश गिनवा रहे अपनी सरकार की उपलब्धियां

बिहार की सियासत में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. बजट सत्र में कानून-व्यवस्था के अलावा अन्य मुद्दों पर भी तीखी बहस देखने को मिल रही है. विपक्ष जहां सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह सियासी लड़ाई किस मोड़ पर पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें