25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023: नये साल के उमंग में की गलती तो पड़ेगी भारी, पुलिस ने शराबियों के लिए खास इंतजाम

News Year 2023 के उमंग में सड़कों पर अश्लील हरकत या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा. साल के पहले दिन पार्क, नदियों के किनारे व पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष निर्देश देते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स की तैनाती की है.

News Year 2023 के उमंग में सड़कों पर अश्लील हरकत या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा. साल के पहले दिन जू, पार्क, नदियों के किनारे व पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष निर्देश देते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स की तैनाती की है. खास कर पटना शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए छह कंपनी अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिये गये हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि सभी डीएम-एसपी को अपने-अपने जिले में नववर्ष पर होने वाले आयोजनों के दौरान भीड़ मैनेजमेंट, विधि -व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर निर्देश दिये गये हैं.

शराब की मूवमेंट और बिक्री पर रहेगी कड़ी नजर

इस दिन नदियों में नौका संचालन को लेकर जिलों ने अलग-अलग निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और यातायात के नियमों का पालन कर करते हुए सहयोग करें. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि नये साल अवैध शराब की मूवमेंट, स्टोरेज या बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं. इसके लिए सभी जिलों में एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) और थानों को अलर्ट पर रखा गया है.

हाई अलर्ट पर रहेगी पुलिस

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस को किसी अनहोनी घटना की आशंका के तहत हाई अलर्ट पर रहेगी. इसके साथ ही, राजधनी पटना की सुरक्षा के लिए पुलिस बलों को नाइट में विशेष रूप से तैनात किया जाएगा. किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें