18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव में युवाओं को कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

युवा महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य, समूह गायन किया जायेगा प्रस्तुत

नवादा कार्यालय. जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तैयारी को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बैठक कर कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की. डीएम ने 23 से 25 सितंबर को होने वाले जिलास्तरीय युवा महोत्सव की सफलता को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिये. युवा महोत्सव की सफलता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें प्रभारी सामान्य शाखा, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद नवादा, नेहरू युवा केंद्र समन्वय को जोड़ा गया है.

15-29 वर्ष की आयु वाले युवक युवती लेंगे हिस्सा:

डीएम ने बताया कि जिलास्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 15-29 वर्ष के आयु वाले कलाकार भाग ले सकेंगे. जिला युवा महोत्सव 2024 के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य, समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता हिंदी व अंग्रेजी लोक गाथा गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, पद-धमाड़, आदि तथा इसके अलावा चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि की भी प्रतियोगिता होगी. इन विधाओं में अव्वल लाने वाले कलाकारों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. डीएम ने जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. ताकि, महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग ले सकें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे. जिलास्तर के युवा महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कलाकार, दल को योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. अपर समाहर्त्ता चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता नवादा, जिला खेल पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें